इंडस्ट्री को पूर्ण तौर पर विकसित करेंगे:  उद्योग मंत्री

0
232
Sunder-Sham-Arora
Sunder-Sham-Arora

आज समाज डिजिटल, मोहाली:
मोहाली शहर में इंडस्ट्री को और प्रफुल्लित करने तथा इंडस्ट्री क्षेत्र को बढ़ाकर नौजवानों के लिए रोजगार के और मौके मुहैया करने को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। मोहाली इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा समागम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू जोकि हलके के विधायक भी हैं के अलावा मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू व इंडस्ट्री से जुड़े कई आला अधिकारियों ने शिरकत की। इस मौके कुछ देहाती क्षेत्र को मोहाली नगर निगम को सौंप दिया गया। जिसके तहत उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने करीब 2 करोड रुपए की ग्रांट भी नगर निगम के मेयर जीती सिद्धू को देने की बात कही। इस मौके सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि मोहाली में इंडस्ट्री के नए कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं जिसके चलते नौजवानों के लिए रोजगार के और ज्यादा मौके उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिसका श्रेय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जाता है।

SHARE