व्हाइट हाउस ने कहा, भारत-चीन सीमा पर बीजिंग की कार्रवाई उकसाने वाली

0
167
White House Statement on India China Border

आज समाज डिजिटल, White House Statement on India China Border : भारत-चीन सीमा पर बीजिंग ने उकसावे वाले कई कदम उठाए हैं। ये कहना है व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी का। उन्होंने भारत के साथ निकटता से काम करने की अमेरिका की मंशा पर जोर देते हुए कहा कि  ‘हमें उस भूमिका को समझने की जरूरत है जो भारत वैश्विक मंच पर एक महान राष्ट्र के रूप में निभाएगा।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति के उप सहायक एवं हिंद-प्रशांत मामलों के समन्वयक कर्ट कैंपबेल ने वाशिंगटन स्थित एक थिंक-टैंक से कहा कि हम इसे प्रोत्साहित करना चाहते हैं और इसका समर्थन करना चाहते हैं। हम उस रिश्ते को और गहरा करना चाहते हैं, जो पहले से ही बहुत मजबूत है। दोनों देशों के लोगों के आपसी संबंध अमेरिकी लोगों के वैश्विक स्तर पर अन्य देशों के लोगों से संबंधों की तुलना में सबसे मजबूत हैं…’’ थिंग टैंक ‘सेंटर फॉर ए न्यू अमेरिकन सिक्योरिटी’ ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारत-चीन सीमा पर घुसपैठ तथा झड़पों की घटनाएं बढ़ गई हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अधिकारियों का मानना ​​है कि चीन भारत को पाकिस्तान के साथ उसकी पश्चिमी सीमा तथा चीन के साथ पूर्वी सीमा पर उलझा कर चीनी महत्वाकांक्षाओं को चुनौती देने की भारत की इच्छा तथा क्षमता को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है।

कैंपबेल ने थिंक-टैंक से कहा, ‘‘5,000 मील की इस विशाल सीमा पर चीन ने जो कुछ कदम उठाए हैं, वे भड़काने वाले तथा भारतीय भागीदारों व दोस्तों के लिए बेहद चिंताजनक है।’’इस रिपोर्ट में भारत के साथ लगती सीमा पर चीनी आक्रमण को रोकने और प्रतिक्रिया देने में मदद के लिए कई सुझाव दिए गए हैं।

इसमें कहा गया है कि अमेरिका को भारतीय क्षेत्रीय विवादों और हिंद-प्रशांत में अन्य अमेरिकी सहयोगियों तथा साझेदारों के खिलाफ चीन की आक्रमकता के मुद्दे को उठाना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ये सभी राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी दस्तावेजों और भाषणों में परिलक्षित हो।

रिपोर्ट में पाकिस्तान के संदर्भ में कहा गया कि उसे यह संदेश दिया जाए कि उसे भविष्य में भारत-चीन सीमा विवाद की स्थिति में तटस्थ रहने की जरूरत है। कैंपबेल ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध ‘‘21वीं सदी में अमेरिका के लिए सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध हैं।’’

ये भी पढ़ें : अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, 3 बच्चों समेत 6 की मौत, पुलिस ने मार गिराया हमलावर

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में TTP आतंकियों ने किया पुलिस पार्टी पर हमला, 4 की मौत 

ये भी पढ़ें : अमेरिका में हवा में टकराकर गिरे 2 मिलिट्री हेलीकॉप्टर, 9 लोगों की मौत, रेस्क्यू आप्रेशन जारी

ये भी पढ़ें : एडल्ट स्टार को चुप रहने के लिए पैसे देकर फंसे डोनाल्ड ट्रम्प, अब चलेगा आपराधिक केस!, जानिए पूरा मामला

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE