प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए–एसएचओ

0
227
Environment Protection
Environment Protection

आज समाज डिजिटल, तोशाम:
थाना प्रभारी सुखबीर जाखड़ ने कहा है कि कहा कि प्रकृति को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है। पेड़ों पर प्रकृति निर्भर रहती है। पौधारोपण करना प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन है।

उन्होंने कहा कि पेड़ों की कमी से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाना चाहिए। थाना प्रभारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नितिन संडवा के जन्मदिवस पर अर्जुन का पेड़ लगाने के उपरांत बोल रहे थे।

पर्यावरण संरक्षण को अपनी आदत बनाना चाहिए : सरपंच राजेश तंवर

इस मौके पर तोशाम के सरपंच राजेश तंवर ने कहा कि हम सभी को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण को अपनी आदत बनाना चाहिए ताकि हम अपनी आने वाली पीढि़यों को एक स्वच्छ वातावरण दे सकें। उन्होंने कहा कि पौधारोपण आज के समय की मुख्य जरूरत है और हम सभी को पर्यावरण संरक्षण को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

सरपंच ने कहा कि

युवा अपने जन्मदिवस पर केक काटना छोड़कर पौधे लगाएं खासकर युवाओं को संदेश देना चाहूंगा की विदेशी परंपरा को छोड़कर अपनी ही परंपरा का निर्वाह करें जिससे पर्यावरण भी बचेगा हम भी सुकून से रह पाएंगे। सरपंच ने कहा कि आमजन को पर्यावरण के प्रति के सजग नागरिक की भूमिका निभाते हुए ऐसे पूण्य के महान कार्य करना चाहिए।

इस मौके पर गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित

इस मौके पर प्राचार्य रविन्द्र कुमार, वीरेंद्र संडवा, अनुदेशक बलराज, मेजर जसवंत सिंह, संजय गुप्ता, भागीरथ, आशीष, राहुल तंवर, रमेश कुमार आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : अपने दांतों व मसूड़ों का ऐसे रखें ख्याल

यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE