Weather Updates: तमिलनाडु, कर्नाटक व केरल में 5 दिन लगातार बारिश का अनुमान

0
254
Weather Updates
Weather Updates: तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में 5 दिन तक लगातार बारिश का अनुमान
  • पूर्वोत्तर में भी 5 दिन तक बारिश जारी रहेगी

IMD Forecasts For Five Days, (आज समाज), नई दिल्ली: देश के कई क्षेत्रों में अगले पांच दिन तक लगातार बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है। मौसम वैज्ञानिक (Meteorologist) अखिल श्रीवास्तव (Akhil Shrivastava) ने बताया कि दक्षिणी भारत, खासकर तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में आने वाले पांच दिन तक लगातार बारिश व गरज के साथ छींटे पड़ेंगे और तेज हवाएं चलेंगी।

उत्तर-पश्चिमी में कुछ जगह हल्की बारिश, लू के आसार

अखिल श्रीवास्तव (Akhil Shrivastava) के मुताबिक मध्य भारत में भी इसी तरह की मौसमी स्थितियां बनी रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में भी अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहेगी। वहीं उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, साथ ही लू की स्थिति भी रहेगी। पूर्वी भारत में, खासकर असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मौसम गर्म और आर्द्र रहने वाला है।

दिल्ली में गर्मी से कुछ राहत की संभावना

अखिल श्रीवास्तव के अनुसार हालांकि, देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि आज और कल शाम को राष्टÑीय राजधानी में आंधी-तूफान आएगा। हल्की बारिश की उम्मीद है और इसके कारण तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास गिर सकता है। मौसम का यह बदलाव कई उत्तरी राज्यों में गर्मी की लहरों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच आया है।

उत्तर प्रदेश : अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में वृद्धि

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बढ़ते तापमान के कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है। अस्पतालों में भर्ती होने वाले बच्चे टाइफाइड, बुखार, दस्त, सर्दी और खांसी से पीड़ित हैं। चिकित्सक लोगों को बाहर का खाना खाने से बचने की सलाह दे रहे हैं। बाहर का खाना मिलावटी होता है, इसलिए इसलिए इससे बचना चाहिए।

ये भी पढ़ें: IMD Alert: पूर्वी, मध्य और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना