Wearing all masks is more effective, no lockdown in Delhi again – Satyendar Jain: सभी मास्क पहने ज्यादा प्रभावी, दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन नहीं-सत्येंद्र जैन

0
292

नई दिल्ली । दिल्ली मेंकोरोना महामारी के कारण नए मामलों में तेजी आई है। फिर से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है लेकिन इस संदर्भ में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों का मास्क पहनना बेहद जरूरी है। बता दें कि जिस तरह से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है उससेदोबारा लॉकडाउन के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने तमाम कयासों और अटकलों पर पूर्णविराम लगा दिया। जैन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि पुन: लॉकडाउन लगाना प्रभावकारी कदम होगा,  सभी का मास्क पहनना ज्यादा फायदेमंद होगा। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का पीक गुजर चुका है तीसरी लहर अब धीरे-धीरे कम हो रही है। जून में पॉजिटिविटी रेट औसतन 37% थी। तीसरी लहर में औसतन पॉजिटिविटी रेट 15 है, जो अब धीरे-धीरे कम हो रही है। जैन ने कहा कि कल दिल्ली में 3235 पॉजिटिव केस सामने आए थे। 7606 मरीज ठीक हुए थे। 95 मौतें हुईं थीं। अभी दिल्ली में 8700 बेड भरे हुए हैं और 7900 खाली हैं।

SHARE