Punjab Political News : हम शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे : आप

0
54
Punjab Political News : हम शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे : आप
Punjab Political News : हम शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे : आप

Punjab Political News (आज समाज), चंडीगढ़ : पाकिस्तान द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह पर कथित अपमानजनक टिप्पणी का आम आदमी पार्टी ने विरोध करते हुए इसे शर्मनाक बताया है। इसके साथ ही पार्टी ने भारत सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान द्वारा इस तरह की टिप्पणी का सख्त जवाब दिया जाए। ताकि वह भविष्य में आजादी के लिए शहीद हुए हमारे नायकों के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक कहने से पहले सोचे।

दरअसल गत दिनों लाहौर में एक चौक का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने का प्रस्ताव वहां की सरकार द्वारा खारिज करने और उन्हें आतंकवादी बताया गया था। आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि पाकिस्तान के पंजाब सरकार का यह फैसला बेहद निंदनीय है। भगत सिंह का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। भारत सरकार भी इस मामले में दखल दे और पाकिस्तान से जवाब मांगे। उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी मुल्क में भगत सिंह का अपमान होगा तो आम आदमी पार्टी उसका डटकर विरोध करेगी।

हम भगत सिंह और अंबेडकर की सोच पर चलने वाले लोग

आप सांसद ने कहा कि हम भगत सिंह और अंबेडकर की सोच पर चलने वाले लोग हैं। उनकी सोच ही हमारा बुनियादी सिद्धांत है। आप पंजाब के सचिव और मार्कफेड के चेयरमैन अमनदीप सिंह मोही भी मौजूद थे। कंग ने कहा कि भगत सिंह आजादी की लड़ाई के हीरो हैं। मात्र 23 साल की उम्र में उनकी बेमिसाल कुबार्नी के कारण ही हम उन्हें शहीद-ए-आजÞम कहते हैं। दिल्ली और पंजाब में आप सरकार ने सभी सरकारी दफ्तरों में शहीद भगत सिंह और बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाने का ऐतिहासिक फैसला किया।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : आतंकी पन्नू ने फिर उगला जहर

आज दिल्ली और पंजाब के हर सरकारी दफ्तर में उनकी तस्वीर लगी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह सोचना चाहिए कि जिस समय भगत सिंह को फांसी हुई थी उस वक्त देश का बटवारा नहीं हुआ था। उस वक्त यह मसला नहीं था कि भगत सिंह हिंदुस्तान के हैं या पाकिस्तान के। तब मसला सिर्फ 200 सालों से भारत पर शासन कर रहे अंग्रेजी हुकूमत से आजादी पाने का था। कंग ने कहा कि भगत सिंह ने जब असेंबली में बम फेंकने का मकसद किसी की जान माल का नुकसान करना नहीं था बल्कि सो रही ब्रिटिश सरकार जगाना था, जो हमारे उपर अत्याचार कर रहे थे और लोगों को गुलाम बनाए हुए थे।

ये भी पढ़ें : Delhi CM News : महानगर में महिलाओं की सुरक्षा जरूरी : आतिशी

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त