Haryana News: हरियाणा के आठ जिलों के किसानों को गेहूं बुआई के लिए 3600 रुपए प्रति एकड़ देगी नायब सरकार

0
129
हरियाणा के आठ जिलों के किसानों को गेहूं बुआई के लिए 3600 रुपए प्रति एकड़ देगी नायब सरकार
Haryana News: हरियाणा के आठ जिलों के किसानों को गेहूं बुआई के लिए 3600 रुपए प्रति एकड़ देगी नायब सरकार

ढाई एकड़ का लाभ ले सकता है एक किसान
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने हरियाणा के किसानों को गेहूं बुआई के लिए 3600 रुपए प्रति एकड़ देने का फैसला किया है। सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों से 25 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए है। एक किसान अधिकतम 2.5 एकड़ का लाभ ले सकता है। 20 प्रतिशत लाभ अनुसूचित जाति, महिला किसान, लघु एवं सीमांत किसानों के लिए उपलब्ध है। किसान इसमें प्रयोग होने वाली कृषि सामग्री खरीदने के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं।

कृषि सामग्री हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की समग्र सिफारिशों के अनुसार सरकारी, अर्ध सरकारी, सह समिति या अधिकृत विक्रेता से खरीद कर रसीद संबंधित कृषि विकास अधिकारी के पास भेजें। कृषि विकास अधिकारी सत्यापक करके उप कृषि निदेशक के कार्यालय में भेजेगा। इसके पश्चात उप कृषि निदेशक के कार्यालय द्वारा अनुदान राशि किसान के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

योजना का इन जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ

सरकार की यह योजना प्रदेश के आठ जिलों के किसानों के लिए है। सरकार द्वारा 1041 एकड़ जमीन पर गेहूं बुआई के लिए 37.48 लाख अनुदान दिया जाएगा। जिन जिलों के किसान आवेदन कर सकते है उनमें अंबाला, भिवानी, हिसार, झज्जर, मेवात, पलवल, चरखी दादरी और रोहतक जिले शामिल हैं। अनुदान लेने के लिए किसानों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट पर करना होगा।

यह भी पढ़ें : 24 घंटे बिजली आने वाले गांवों में ही आते है शादी के प्रस्ताव: मनोहर लाल