रेवाड़ी: 20 साल बाद ट्रेन के चलने पर खुशी का माहौल, सांसद ने दिखाई हरी झंडी

0
649

आज समाज डिजिटल, रेवाड़ी:

आखिर अब लोगों का करीब 20 साल की लंबी प्रतिक्षा खत्म हो गई। सिरसा से लेकर कोसली तक के लोगों में खुशी विशेष रूप से देखी जा रही है। हो भी क्यों न, जी हां! यहां के लोगों की काफी पुरानी मांग पूरी हो गई है। सिरसा-तिलकब्रिज एक्सप्रैस ट्रेन सोमवार से शुरू हो गई है। बता दें कि सोमवार को सुबह ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए रोहतक सांसद डॉ. अरविंद शर्मा व कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव कोसली स्टेशन पर पहुंचे और ट्रेन को दिल्ली रवाना किया। रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने इस मांग को रेलमंत्री के सामने भी रखा था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह एक्सप्रैस ट्रेन सिरसा से चलकर दिल्ली तिलकब्रिज स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन सिरसा स्टेशन से रात करीब 2 बजे चलेगी। उसके बाद हिसार, हांसी, भिवानी होते हुए सुबह 6.15 बजे कोसली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। 7 बजकर 25 मिनट पर ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंचेगी। यहां ठहराव के बाद ट्रेन दिल्ली रवाना होगी।

SHARE