War Memorial Kala Amb Panipat : ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान राम रतन शर्मा ने पानीपत की तीसरी लड़ाई में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी

0
77
War Memorial Kala Amb Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),War Memorial Kala Amb Panipat, पानीपत : शहर के युद्ध स्मारक काला आम्ब में रविवार को ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान राम रतन शर्मा ने सुबह-सुबह पहुंचकर पानीपत की तीसरी लड़ाई में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। राम रतन शर्मा ने कहा कि 14 जनवरी के दिन महाराज पेशवा ने मराठों की सेना के साथ युद्ध के लिए हवन यज्ञ किया था। यह लड़ाई मराठों व अहमद शाह अब्दाली के बीच लड़ी गई थी। इस लड़ाई को पानीपत की तीसरी लड़ाई के नाम से जाना जाता है। प्रधान रतन शर्मा ने कहा कि बातचीत के बावजूद भी प्रशासन व सरकार ने ब्राह्मण समाज को आज काला आम्ब पर सरकार की तरफ से आयोजित समारोह में नहीं बुलाया गया। इसलिए अब ब्राह्मण समाज को जागरूक होकर भविष्य में सभी 36 बिरादरी के लोगों को साथ लेकर पर यहां पर गैर सरकारी भव्य कार्यक्रम का आयोजन करना पड़ेगा। तभी हमारे युवाओं व बच्चों को अपने योद्धाओं के बारे जानकारी मिलेगी। प्रधान रतन शर्मा ने कहा कि आज के सरकारी समारोह में बैनर पर विश्वास राव पेशवा व सदाशिव राव भाऊ का फोटो ना लगाकर सरकार ने उनका अपमान करने का काम किया है। जिसको ब्राह्मण समाज सहन नहीं करेगा। रतन शर्मा ने कहा कि भाजपा हमेशा ब्राह्मण समाज को नीचा दिखाने का काम करती है। जिसका खामियाजा उसे आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
SHARE