Voting Awareness Program in Seehama : नेहरू युवा केंद्र की ओर से सीहमा में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
86
कार्यक्रम में संबोधित करते जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव
कार्यक्रम में संबोधित करते जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव

Aaj Samaj (आज समाज),Voting Awareness Program in Seehama,नीरज कौशिक, नारनौल : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार व उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केंद्र की ओर से आज राजकीय महाविद्यालय सिहमा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी से डा. एसपी सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुनील यादव ने की।

इस मौके पर चुनाव कार्यालय से मनोज गौतम ने विद्यार्थियों को मतदान से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि उनका प्रत्येक वोट लोकतंत्र के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और उन्हें सकारात्मक परिणामों के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज में नागरिक जिम्मेदारी का महत्व और उनकी भूमिका के प्रति भी जागरूक किया।

जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उन्हें मतदान के महत्त्व से अवगत कराना है। हम किस प्रकार सरकार द्वारा चलाए गए सी विजिल एप का प्रयोग कर सकते हैं और साथ ही स्वीप एक्टिविटी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए नेहरू युवा केंद्र की ओर से जिला में ब्लॉक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान नए वोटर कार्ड भी बनाए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रोफेसर सुनीता कुमारी, पवन कुमार, प्रवीण, अंकित तथा नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक अभिषेक व दीपक सहित सैकड़ों कॉलेज विद्यार्थी उपस्थित थे।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE