Chandigarh Mayor Election : चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधलीबाजी में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद आखिरकार सत्य की जीत हुई : डॉ. मनीष यादव

0
65
आप कार्यालय में मिठाई बांटकर कार्यकर्ताओं के साथ खुशी जाहिर करते डॉक्टर मनीष यादव
आप कार्यालय में मिठाई बांटकर कार्यकर्ताओं के साथ खुशी जाहिर करते डॉक्टर मनीष यादव
  • चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का मेयर बनाए जाने पर महेंद्रगढ़ आप कार्यालय में जश्न

Aaj Samaj (आज समाज),Chandigarh Mayor Election,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
चंडीगढ़ में बीती 30 जनवरी को मेयर का चुनाव हुआ था जिसमे आम आदमी पार्टी के 13, कांग्रेस के 7 और बीजेपी के 14 पार्षदों और 1 अन्य को जीत मिली। 35 पार्षदों और एक लोकसभा मेंबर के वोट की बदौलत कुल संख्या 36 थी जिसमें बहुमत वाली पार्टी का मेयर बनना तय था। आप और कांग्रेस पहले से इंडिया गठबंधन में लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे तो चंडीगढ़ मेयर में भी आपस में गठबंधन करने पर दोनों पार्टी के 20 पार्षदों की बदौलत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के खेमे में खुशी की लहर थी। जब चुनाव हुआ तो केंद्र सरकार की तरफ से भेजे गए रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने गठबंधन के आठ पार्षदों के वोट को अवैध करार देते हुए बीजेपी के मेयर चुनाव जीतने की घोषणा कर दी।

आप के क्रन्तिकारी कार्यकर्त्ता और पार्षद वजह इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जिसकी बदौलत देश के सर्वोच्च न्यायालय में न्याय की गुहार लगायी। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतमान के साथ दिल्ली में प्रदर्शन भी किया और जब केस की सुनवाई हुई तो परिणाम आप के पक्ष में आया और सीजेआई डी वाई चंद्रचूड ने फटकार लगाते हुए रिटर्निंग ऑफिसर को खरी खोटी भी सुनाई। आम आदमी पार्टी के मेयर बनाए जाने पर आप के नेताओं में खुशी की लहर है।

आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने भी महेंद्रगढ़ आप कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ खुशी जाहिर की। डॉ. मनीष यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा की लोकतंत्र की जीत हुई है, जैसे कहा गया है की सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं आज वो सिद्ध हो गया।

डॉ. मनीष यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा की 370 सीट बीजेपी कैसे लाने की घोषणा कर रही है जबकि 36 वोटर में कैमरे के सामने चोरी कर सकती है तो 140 करोड़ में कितना वोट चोरी करने की तैयारी कर रही होगी । राम को बीजेपी पार्टी से जोड़ने वालों को करारा जवाब दिया की मंगलवार के दिन इन्होने वोट चोरी करी और उसका परिणाम भगवान राम ने इन्हे दे दिया और बीते मंगलवार को ही आम आदमी पार्टी के पक्ष में फैसला आ गया यह राम की शक्ति है और भरोषा है की राम सत्य के साथ है और आम आदमी पार्टी भी सत्य और सेवा धाम से काम कर रही और आगे भी करेगी। बीजेपी वोट की राजनीति करती है आज पंजाब हरियाणा का किसान बॉर्डर पर ऐसे जूझ रहा है जैसे वो पाकिस्तान और हिंदुस्तान की सीमा पर खड़ा हो, इस तरह का सुरक्षा का इंतजाम है कि लग ही नहीं रहा यह बॉर्डर हरियाणा और पंजाब का है।

उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्य में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी किसानों से माफी मांगती है कि ऐसे कानून नहीं लाने चाहिए और चुनाव जीतने के बाद किसानों पर दुबारा अत्याचार कर रही । किसान अब बीजेपी को समझ गए हैं और अब इनके झांसे में नहीं आने वाले, आने वाले लोकसभा चुनाव में किसान इंडिया गठबंधन का साथ देंगे।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की और गाजे बाजे के साथ नाचते भी दिखे।

इस मौके पर सुनील प्रधान रिवासा, विजय चोपड़ा, सुनील प्रधान आकोदा, मिंटू सिगड़ा, धर्मेन्द्र मेघनवास, सोनू बसई ब्लॉक अध्यक्ष, पवन बसई, महेश बवानिया, राजेश बसई, सुरेंद्र पाली, संदीप जाट, सचिन आदलपुर, टिंकू बुचौली, केडी रिवासा, अमित आकोदा इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE