Vishnu Colony में पहाड़ी माता के जागरण एवं भण्डारे का हुआ आयोजन

0
250
जागरण में सजा पहाड़ी माता का भव्य दरबार
जागरण में सजा पहाड़ी माता का भव्य दरबार

Aaj Samaj, (आज समाज),Vishnu Colony, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
शहर के रेलवे रोड़ स्थित विष्णु कॉलोनी में शुक्रवार रात्रि को श्री पहाड़ी माता के भव्य जागरण व भण्डारे का आयोजन किया गया। जागरण में नारनौल से प्रसिद्ध गायक विकाश जांगिड़ ने माता रानी का गुणगान कर श्रद्धालुओं को रात भर नचाया।

पहाड़ी माता की महिमा का किया गुणगान

इस मौके पर विकाश जांगिड़ एवं उनकी टीम ने गणेश वंदना से जागरण का आगाज किया। जिसके बाद उन्होंने नॉन स्टॉप भजनों से भक्तों को जमकर नचाया और पहाड़ी माता की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान माधोगढ़िया परिवार द्वारा पहाड़ी माता के जयकारे लगाकर माता को रिझाया गया।

इस अवसर पर रतनलाल माधोगढिया ने बताया कि उनके परिवार की पहाड़ी माता के प्रति गहरी आस्था है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी माता का मन्दिर भिवानी जिले के नेकीपुर गांव की पहाड़ी पर स्थित हैं जो कि काफी वर्षों पुराना है। माता जी का यह स्थान उच्चकोटि का स्थान है, जहां भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। मां का दिव्या स्वरुप देखते ही कोई भी समझ सकता है की इस स्थान पर मां कितनी प्रभावशाली है, वहां जाने पर ऐसा लगता है मानो साक्षात् मां की गोदी में बैठ गए हो, अत्यन्य सौम्य, दिव्य और प्रभाववि स्वरुप, सेठानी के जैसा श्रृंगार लाल चुनरी बंधेज वाली, स्वर्ण मुकुट, हीरे जड़ित नथनी, कुण्डल और हार, सिंह सवारी हजारोंछत्र लटके हुए अत्यंत मनोहारी है। इस अवसर पर माधोगढ़िया परिवार के समस्त सदस्य एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat कार्यक्रम का 100वां एपिसोड आज

यह भी पढ़ें : Government Senior Secondary School पंजाबी में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लेक्चरर दर्शन सिंह ने बांटी डायरी और पैन

यह भी पढ़ें : ATM Card से रूपए निकलवाने आई महिला का कार्ड बदलकर खाते से हजारों रूपए उड़ाए

Connect With  Us: Twitter Facebook

 

SHARE