Mann Ki Baat कार्यक्रम का 100वां एपिसोड आज

0
136
जानकारी देते सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कादियान
जानकारी देते सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कादियान
  • 2014 में शुरू हुआ था मन की बात कार्यक्रम

Aaj Samaj, (आज समाज),Mann Ki Baat, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

इस रविवार 30 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने वाले हैं। इस कार्यक्रम के साथ जन-जन को जोड़ने के लिए सूचना जनसंपर्क भाषा तथा संस्कृति कार्य विभाग हरियाणा द्वारा भी विशेष व्यवस्था की गई है। जिला महेंद्रगढ़ में सामुदायिक रेडियो अरावली पर भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आज सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कादियान ने औद्योगिक एरिया में स्थापित सामुदायिक रेडियो अरावली केंद्र का दौरा किया।

टोलियां बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनेंगे नागरिक

उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा में लगभग 10 हजार स्थान पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना जाएगा। इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रेडियो प्रसारण मन की बात की 100 वीं कड़ी को अभूतपूर्व जनसंपर्क कार्यक्रम बनाने को कार्यक्रम सुनने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि देश के नागरिक टोलियां बनाकर इस कार्यक्रम को सुनेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर रेडियो के जरिए देश की जनता से रूबरू होंगे।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम वर्ष 2014 में शुरू हुआ था जिसके बाद यह लगातार जारी है। जिला महेंद्रगढ़ में आगामी 30 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे सामुदायिक रेडियो अरावली 90.4 मेगाहर्ट्ज पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को अधिक से अधिक नागरिक रेडियो के जरिए सुनें इसके लिए विभाग की भजन मंडली अभी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नागरिकों को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दे रही है।

यह भी पढ़ें : Government Senior Secondary School पंजाबी में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लेक्चरर दर्शन सिंह ने बांटी डायरी और पैन

यह भी पढ़ें : ATM Card से रूपए निकलवाने आई महिला का कार्ड बदलकर खाते से हजारों रूपए उड़ाए

Connect With  Us: Twitter Facebook

 

SHARE