IB PG College Panipat में गणितीय संघ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 

0
152
IB PG College Panipat
IB PG College Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat, पानीपत: आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणितीय संघ द्वारा पोस्टर मेकिंग, कोलाज मेकिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं सुडोकू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी संकायों के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणित एक ऐसा विषय है, जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हर क्षेत्र से जुड़ा है। उन्होंने कहा ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का ज्ञान एवं आत्मविश्वास बढ़ता है।

 

विद्यार्थी जीवन में हमें ऐसे अवसरों का लाभ उठाना चाहिए

गणित के विभिन्न विषयों पर आधारित पोस्टर एवं कोलाज देखना अत्यंत ही रोचक रहा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में विषय के प्रति रुचि पैदा होती है। विभागाध्याक्षा डॉ अर्पणा गर्ग ने बताया कि गणित विभाग समय समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है। विद्यार्थी जीवन में हमें ऐसे अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने गोल्डन अनुपात, ट्रिग्नोमेट्री, समरूपता, दैनिक जीवन में गणित की उपयोगिता आदि विषयों पर कोलाज एवं पोस्टर बनाए। इसके साथ ही वाद विवाद प्रतियोगिता के विषय नई शिक्षा नीति का गणित विषय पर प्रभाव और गणित : भय या मिथक रहे। इन शीर्षकों पर प्रतिभागियों ने कुशलतापूर्वक अपने विचार व्यक्त किए।

विजयी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए

सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा। मंच संचालन गणितीय संघ की छात्रा निकिता और किरण द्वारा किया गया। अंत में महाविद्यालय की प्रबंध समिति एवं प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग जी ने गणित विभाग को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रो. कनक शर्मा, डा.पूनम गुप्ता, प्रो संगीता, प्रो.मनीष, प्रो.कोमल, प्रो.सुमित, प्रो.भावना, प्रो. कीर्ति, प्रो प्रियंका  एवं गणितीय संघ के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर प्रो रंजना शर्मा, डा मोहम्मद इशाक, डा निधान सिंह, डा चेतना नरूला, प्रो ईरा गर्ग आदि भी उपस्थित रहे। विजयी विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

 

 पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
1. प्रथम : रोहित बीसीए तृतीय वर्ष
2. द्वितीय : मनीषा बी ए तृतीय वर्ष
3. तृतीय :  इश्मीत कौर बी बी ए प्रथम वर्ष
कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता
1. प्रथम : साहिल बीएससी प्रथम वर्ष
2. द्वितीय : पायल, तनु बीकॉम प्रथम वर्ष
3. तृतीय :  पायल, दीप्ति बीसीए प्रथम वर्ष
वाद विवाद प्रतियोगिता
1. प्रथम : छवि ,साक्षी, बीए द्वितीय वर्ष
2. द्वितीय : भूमि, वृंदा, बीकॉम प्रथम वर्ष
3. तृतीय :  सूर्यांशु, नवीन बी सी ए  प्रथम वर्ष

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
1. प्रथम : साहिल, बीएससी प्रथम वर्ष, दानिश बीएससी द्वितीय वर्ष,  दिव्या बीएससी तृतीय वर्ष
2. द्वितीय : अभय बीएससी प्रथम वर्ष, शिवानी बी ए तृतीय वर्ष, करण एमएससी प्रथम वर्ष
3. तृतीय :  एंजेल बीएससी प्रथम वर्ष, अर्पित कुमार बीएससी द्वितीय वर्ष, मनीषा  बी ए तृतीय वर्ष

सुडोकू प्रतियोगिता
1. प्रथम : अभिषेक बीएससी तृतीय वर्ष
2. द्वितीय : रौनक बी कॉम प्रथम वर्ष
3. तृतीय :  संयम बीकॉम प्रथम वर्ष

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE