भिवानी : गांव भैणी कुंगड़ के सरकारी स्कूल में मनाया वन महोत्सव

0
432

पंकज सोनी, भिवानी :
जिला के गांव भैणी कुंगड़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को हरियाणा सरकार व वन विभाग के दिशा निर्देश पर वन महोत्सव मनाया गया। इस दौरान उपस्थित बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने मिलकर पौधारोपण किया व स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया।

इस अवस पर कार्यक्रम में रामतिलक व शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता अजमेर सिंह ने बच्चो को बताया कि हमें प्रतिवर्ष पौधारोपण कर उन्हें संरक्षण देना चाहिए। पौधे पेड़ बन कर हमें छाया देते हैं, पौधे हमारे पर्यावरण को शुद्ध करने में अहम भूमिका निभाते हैं। पौधे हमें आज के आधुनिक जीवन में अनेक बीमारियों से बचाते हैं। इसीलिए हमें पौधारोपण कर उन्हें बचाने का संकल्प लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज हमारा पर्यावरण काफी दूषित हो चुका है, उसके लिए प्रत्येक वर्ष अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। अगर आज हम अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे तो आने वाला कल हमारा सुरक्षित होगा। पौधे हमारी सांस लेने की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित होगा, तो हम सुरक्षित होंगे। इस अवसर पर कुलदीप राणा प्रवक्ता, राकेश, जोगिंद्र, हरीश शर्मा, देवेंद्र, उमेद आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। 

SHARE