Uttrakhand Accident: उत्तराखंड से हिमाचल जा रही कार के नदी में गिरने से 4 लोगों की मौके पर मौत

0
135
Uttrakhand Accident
उत्तराखंड से हिमाचल जा रही कार के नदी में गिरने से चार लोगों की मौके पर मौत

आज समाज डिजिटल, देहरादून/शिमला,(Uttrakhand Accident): उत्तराखंड में हिमाचल प्रदेश बॉर्डर पर आज सुबह एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। देहरादून से सटी हिमाचल की सीमा के पास क्वानू-मीनस मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर सीधे टोंस नदी में समा गई। उसमें सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। घटना के बाद से अभी तक स्थानीय प्रशासन की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची है।

मृतकों में दो हिमाचल, दो विकासनगर के

मृतकों में दो हिमाचल और दो विकासनगर के बताए जा गए हैं। कार विकासनगर से मीनस की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि उसमें सवार लोग हिमाचल के चौपाल जा रहे थे। हादसे की सूचना के बाद एसडीएम चकराता युक्ता मिश्रा के निर्देशन में राजस्व पुलिस और एसटीएफ की टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल को रवाना हुई।

पता चलने के बाद बचाव कार्य में जुटे ग्रामीण

कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का पता चलने के बाद आसपास के इलाके के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। लोगों ने बताया कार सवार चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो हिमाचल के बताए जा रहे हैं और दो अन्य की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उन्हें भी हिमाचल के नेरवा-चौपाल निवासी बताया जा रहा है। जिन दो की पहचान हुई है उनमें से एक संदीप पुत्र आत्मा राम निवासी नेरवा शिमला है। इसकी उम्र 35 वर्ष है। अन्य 32 वर्षीय मनोज जिंटा पुत्र केवल राम निवासी हिमाचल है।

ये भी पढ़ें : Amritpal Singh: ‘वारिस पंजाब दे प्रमुख’ अमृतपाल सिंह की अभी नहीं हुई गिरफ्तारी, करीब 80 समर्थक अरेस्ट : पुलिस

 

SHARE