Homeराज्यदिल्लीDelhi Woman Brutal Murder: दिल्ली में श्रद्धा जैसी हत्या, पॉलिथिन में मिले...

Delhi Woman Brutal Murder: दिल्ली में श्रद्धा जैसी हत्या, पॉलिथिन में मिले शव के टुकड़े

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Delhi Woman Brutal Murder): देश की राजधानी दिल्ली में एक और श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात सामने आई है। एक महिला के शव के हिस्से प्लास्टिक के पॉलिथिन में मिले हैं। वारदात सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कल सुबह शव मिला है और यह बुरी तरह सड़-गल गया है और मृतका की पहचान नहीं हो पाई है।

शव को हत्या के बाद फेंके जाने की आशंका

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि शव को हत्या के बाद यहां फेंका गया है। शव कितना पुराना है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।

खंगाली जा रही सीसीटीवी की फुटेज

पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम वारदात वाली जगह से जरूरी सुबूत जुटा कर आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11.56 बजे रैपिड मेट्रो के निमार्णाधीन क्षेत्र में फ्लाईओवर से सटे सराय काले खां, आईएसबीटी, रिंग रोड के पास पॉलिथिन में एक मानव शरीर के टुकड़े पड़े होने की सूचना मिली थी। उसके बाद मौके से पुलिस ने अवशेष बरामद किए।

पॉलिथिन के अंदर से बालों का एक गुच्छा भी मिला

उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि पुलिस को पॉलिथिन के अंदर से मानव शरीर के कुछ टुकड़े और बालों का एक गुच्छा मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार पॉलिथिन में से शव के कई टुकड़े गायब थे। जो मिले हैं, वे भी आधे हैं। अवशेषों को आगे की कार्रवाई के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में भेज दिया है और मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :  Amritpal Singh: ‘वारिस पंजाब दे प्रमुख’ अमृतपाल सिंह की अभी नहीं हुई गिरफ्तारी, करीब 80 समर्थक अरेस्ट : पुलिस

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular