गर्मियों में बेचने के लिए सर्दियों में चुराते थे एसी, तीन काबू Used To Steal AC-3 Arrested

0
339
Used To Steal AC-3 Arrested

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
Used To Steal AC-3 Arrested: पुलिस ने सर्दियों में घर के बाहर लगे एसी चुराने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। फिलहाल तीन लोग पकड़ में आए हैं। ये चोर सर्दियों में एसी चुराते थे और गर्मियों में बेच देते थे।

सात एसी भी बरामद, पुलिस को और उम्मीद Used To Steal AC-3 Arrested

इन चोरी के तीनों आरोपियों की पहचान चंडीगढ़ के आसपास रहने वाले लोगों के रूप में हुई है। ये हल्लोमाजरा के 36 वर्षीय सनी कपूर, रामदरबार निवासी तरशनी उर्फ अजय और डेराबस्सी के रहने वाले आशिफ के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपितों से सात चोरी के एसी बरामद किए हैं। वहीं पुलिस का दावा है कि इनसे और भी चोरी के एसी बरामद किए जा सकते हैं।

चोरी के एक्सपर्ट थे तीनों एसी मेकेनिक Used To Steal AC-3 Arrested

आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने सात एसी चोरी की वारदात सुलझा ली। एएसपी साउथ श्रुति अरोड़ा के सुपरविजन में सेक्टर-34 थाना प्रभारी देवेंदर और बुड़ैल चौकी पुलिस ने आरोपितों को दबोचा है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि तीनों एसी की रिपेयरिंग करते है। तीनों आरोपित सर्दियों में एसी यूनिट चोरी कर गर्मियों में अलग-अलग यूनिट और कंप्रेशर बेचते थे। तीनों एसी मेकेनिक हैं ऐसे में एसी चोरी करने में भी एक्सपर्ट थे।

एक शादीशुदा दो अविवाहित Used To Steal AC-3 Arrested

पुलिस ने बताया कि सन्नी और तर्षणी को न्यायिक हिरासत में बुड़ैल जेल भेज दिया है। वहीं तीसरा आरोपी आशिफ 1 दिन के रिमांड पर है। यह तीनों ही एसी मेकेनिक का काम करते थे। सर्दियों में यह एसी चुरा लेते थे और गर्मियों में कंप्रेसर या पूरा एसी बेच देते थे। पुलिस इन तीनों के पुराने क्रिमिनल रिकॉर्ड का पता लगा रही है। इन तीनों में से सन्नी शादीशुदा है।

Also Read: आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना से हो रही मदद Aapki Beti Hamari Beti Yojana

Also Read:  एयरपोर्ट का नाम शहीद-ए-आजम के नाम पर रखें: त्रिलोचन

Also Read: Haryana Budget Session 2022 Update ऐतिहासिक सत्र में 81 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव मिले, 21 बने कार्यवाही का हिस्सा

Also Read: दोषियों को सजा तक कांग्रेस विधायक नहीं पहनेंगे जूते और सिले कपड़े Congress MLAs Not Wear Shoes

Also Read: 6 लड़कों से शादी, बिचौलिया लेता था 2 लाख, एक शादी 15 फरवरी तो दूसरी 21 को Girl Married To 6 Boys

Connect With Us : Twitter Facebook