UP government withdraws decision to evacuate 25 thousand homeguards: यूपी सरकार ने 25 हजार होमगार्डों को निकालने का फैसला वापस लिया

0
192

नई दिल्ली। यूपी की योगी सरकार ने राज्य में 25 हजार होमगार्ड को निकालने का फैसला लिया था। जिसे आज पलट दिया और गुरुवार को घोषणा की है कि होमगार्ड अपनी ड्यूटी जारी रखेंगे। आज अपर गृह प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को होमगार्ड की ड्यूटी लगाए जाने का निर्देश जारी किया। बता दें कि 12 अक्टूबर को यूपी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस महकमे के बजट से लगाए गए 25 हजार होमगार्ड की सेवाएं लेने से पुलिस ने मना कर दिया। बता दें कि होमगार्डों को पहले 500 रुपये का रोजाना भत्ता मिलता था, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 672 रुपये किया गया था। इससे उत्तर प्रदेश पुलिस के बजट पर असर पड़ रहा है।एडीजी पुलिस मुख्यालय बी. पी. जोगदंड ने इस संबंध में आदेश जारी किया था। इसके बाद प्रदेश में खलबली मच गई थी और फिर होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान को मोर्चा संभालना पड़ा। इस आदेश पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता करने के साथ भरोसा दिलाया था कि होमगार्ड पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। प्रदेश में एक लाख 18 हजार होमगार्ड के पद हैं। इसमें से 19 हजार पद रिक्त हैं। चेतन चौहान ने कहा, ह्लसीमित जवान और कम ड्यूटी के फामूर्ले से हल निकला है। 31 मार्च के बाद सभी होमगार्ड को नए मानदेय के साथ ड्यूटी मिलेगी। नए बजट में होमगार्ड और पुलिस का बजट बढ़ेगा।

SHARE