Unlock 4 from September 1, the central government released guidelines: एक सितंबर से अनलॉक 4, केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

0
193

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन किया गया था जिसेकई चरणों में खोला जा रहा है। केन्द्र सरकार की ओर से अनलॉक 4.0 के दौरान कई राहत का एलान किया। गृहमंत्रालय ने शनिवार शाम को अनलॉक 4.0 की गाइडलाइंस जारी की। अब राज्य जहां कंटेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन अपनी मनमर्जी से नहीं लगा पाएंगे, जबकि अनलॉक 4 में मेट्रो सेवाओं को शुरु करने की तैयारी हो गई है। अब मेट्रो सेवा 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके प्रारंभ की जाएगी। अनलॉक 4.0 के अंतर्गत अब मेट्रो, खेल, मनोरंजन, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमोंमें सर्शत छूट ी जाएगी। हालांकि, 21 सितंबर से यह आदेश प्रभावी होगा। केन्द्र सरकार ने अधिकतम सौ लोगों के एक साथ एकत्र होने की इजाजत दी है। तमाम छूटों केबावजूद कंटेनमेंट जोन में 30 सितंबर तक कड़ाई के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा। कई छूटों के बाद भी अनलॉक 4.0 में अभी कॉलेज और स्कूलों आदि को खोलने के आदेश नहींदिए गए हैं। स्कूल, कॉलेज, शैक्षिणिक संस्थाएं और कोचिंग संस्थानों को छात्रों और नियमित क्लास गतिविधियों के लिए 30 सितंबर तक पाबंधी लगी हुई है। सरकार ने कहा कि आॅनलाइन/ डिस्टेंस लर्निंग को जारी रखा जाएगा और उसे बढ़ावा दिया जाएगा।केन्द्र ने कहा कि 9 से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को कंटेनमेंट जोन के बाहर स्कूलों में अपने शिक्षकों से मार्ग दर्शन के लिए जाने की इजाजत दी जा सकती है।

SHARE