UD Land Scam Panipat : हजारों करोड़ का यूडीलैंड घोटाला करने वाले अंसल एपीआई को दिवालिया घोषित कर सरकार ने बेबस दुकानदारों पर लटकवाई कंप्लीशन की तलवार : स्वामी

0
72
UD Land Scam Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),UD Land Scam Panipat,पानीपत : हजारों करोड़ का यूडीलैंड  घोटाला करने वाले अंसल एपीआई को दिवालिया घोषित कर सरकार ने बेबस दुकानदारों पर लटकवाई कंप्लीशन की तलवार। यह आरोप जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद एवं प्रधान जन आवाज सोसाइटी ने अंसल एपीआई गैलेक्सी कोर्ट में दुकानदारों को समर्थन करते हुए लगाए। उन्होंने कहा कि गैलेक्सी कोर्ट का एरिया 2.99 एकड़ है। इसका लाइसेंस नंबर 17-28 दिनांक 25-7- 2005 को मिला था लगभग 12 साल पहले सभी दुकानें बन चुकी, अब लगभग 308 दुकान मार्केट में बनी हुई है। 18 -20 साल डीटीपी विभाग सोता रहा। अंसल का दिवालिया घोषित होते ही विभाग की गाज भी इन पर गिरनी शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है। जहां आम आदमी के लिए दी जाने वाली सहायता पूंजीपति और भ्रष्ट अधिकारी अपनी तिजोरी में बंद कर लेते हैं और आखिरी पायदान पर बैठा इंसान अपना हक गवा चुका होता है।

जेल में जाने के डर से अंसल को दिवालिया घोषित करवा दिया 

यही हाल यहां पर गैलेक्सी कोर्ट के दुकानदारों के साथ हो रहा है। अंसल मालिक और मैनेजर ने डीटीपी अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके बिना प्लानिंग ही यूडीलैंड बेचकर सरकार के साथ हजारों करोड़ का घोटाला किया। इसको लेकर हमने आंदोलन चलाया तो उसमें अंसल मालिक और भू माफियाओं पर मुकदमे दर्ज हुए हमारे आंदोलन का आकार बढ़ता हुआ देखकर डीटीपी अधिकारियों ने जेल में जाने के डर से अंसल को दिवालिया घोषित करवा दिया। उन लोगों द्वारा यह भी नहीं देखा गया की इन अधिकारियों, असल मालिक और मैनेजर ने कितने हजार करोड़ का घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को अंसल को दिवालिया करने से पहले यह देखना चाहिए था कि जो लोग सरकार द्वारा अप्रूव्ड दुकानों की असल मालिकों को अपनी पेमेंट कर चुके हैं कम से कम उनकी कंप्लीशन तो सरकार करवाती। उन्होंने कहा कि गैलेक्सी कोर्ट  के दुकानदारों का कोई दोष नहीं है, इसमें पूरी तरीके से सरकार दोषी है। जब तक सरकार इनका कंप्लीशन जारी नहीं करती, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इसमें चाहे महानिदेशक कंट्री एंड टाउन प्लानिंग चंडीगढ़ कार्यालय के बाहर हमें अनिश्चितकालीन धरने पर क्यों ना बैठना पड़े।

अपना हक पाने के लिए हर तरह का संघर्ष करने के लिए तैयार 

इस अवसर पर गैलेक्सी कोर्ट के प्रधान राज कालरा ने कहा कि हम पिछले कई साल से अपना मालिकाना हक पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। डीटीपी अधिकारी कभी भी हमारे यहां नोटिस चस्पा कर जाते थे, हमारी दुकानों को सील करने की धमकियां दी जाती थी, जिससे त्रस्त होकर हमने कोर्ट से स्टे लेना पड़ा। लेकिन आज भी हम लोग इसको लेकर भयभीत हैं। हम विभाग को पूरा पैसा जमा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन अधिकारी हम पर ही पूरे हरियाणा के पैसे जमा करवाना चाहते हैं, जो कि उन लोगों को अंसल सुशांत सिटी से करवाना चाहिए था। लेकिन अधिकारी हम दुकानदारों पर इसकी गाज गिराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपना हक पाने के लिए हर तरह का संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर एसके राणा और आर एल बंसल ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर नरेश ढींगरा, राजीव रंजन, रंजीत भोला, डीपी ग्रोवर, सरदार कवलजीत सिंह, सोनू पंडित, डिंपल बडेरा इस मौके पर राज कालड़ा, राकेश त्यागी, सुरेंद्र भाद्वाज, सुरेंद्र शर्मा, राजिंद्र बरेजा, राजेंद्र बेगमपुर, संजय दहिया, सचिन, राजेश वर्मा, अन्नु, विनोद वढेरा, आर आई बंसल, नरेश, कंवर पाल, सुरिंद्र राणा, राजिंद्र चुघ, राजीव रंजन, रिंकू बजाज आदि दुकानदार उपस्थित रहे।

SHARE