Chandigarh Crime News : बीकेआई से संबंधित दो आतंकी गिरफ्तार

0
70
Chandigarh Crime News : बीकेआई से संबंधित दो आतंकी गिरफ्तार
Chandigarh Crime News : बीकेआई से संबंधित दो आतंकी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों से हथियार भी किए बरामद

Chandigarh Crime News  (आज समाज), चंडीगढ़ : आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) फिरोजपुर ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी मॉड्यूल के दो आतंकियों को हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों आरोपी पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा के सीधे संपर्क में थे और आने वाले दिनों में प्रदेश में आतंकी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जुटे हुए थे।

यह जानकारी आज यहां पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तरनतारन जिले के गांव भुल्लर निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत और अमृतसर जिले के गांव रामपुरा निवासी गुलशन सिंह उर्फ नंदू के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो 86पी हैंड ग्रेनेड, एक 9एमएम पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

इस तरह मिली पुलिस को सफलता

दो दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से तीन नाबालिगों समेत पांच कार्यकर्ताओं को एक 86पी हैंड ग्रेनेड और एक .30 बोर पिस्तौल समेत गिरफ्तार कर बीकेआई आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी यूके, अमेरिका और यूरोप में बैठे अपने विदेशी हैंडलरों के निदेर्शों के तहत काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह भी पता चला है कि आरोपी सीमा-प्रदेश की शांति और सौहार्द को भंग करने के लिए सरकारी इमारतों और पुलिस संस्थानों को ग्रेनेड से निशाना बनाने की सक्रिय रूप से साजिश रच रहे थे।

आरोपियों के नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस

डीजीपी ने कहा कि इस मामले में इनके पिछले और मौजूदा संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। आॅपरेशन का विवरण साझा करते हुए, एआईजी सीआई फिरोजपुर गुरसेवक सिंह बराड़ ने बताया कि विश्वसनीय और ठोस सूचना के आधार पर सीआई फिरोजपुर की टीमों ने एक गुप्त आॅपरेशन चलाया और फिरोजपुर के तलवंडी भाई से संदिग्ध व्यक्तियों हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत और गुलशन सिंह उर्फ नंदू को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। एआईजी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों का रिमांड हासिल कर लिया है और पूछताछ से देश के भीतर और बाहर के संपर्कों तथा इनके द्वारा चुने गए संभावित लक्ष्यों के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब सहकारी समितियां अधिनियम, 1961 में होंगे बदलाव