माइनिंग इंस्पेक्टर को बंधक बनाने वाले 2 आरोपी स्कॉर्पियो सहित गिरफ्तार

0
356
Two accused who took the mining inspector hostage, including Scorpio, arrested

रमेश पहाड़िया, पांवटा साहिब:

पांवटा साहिब के खनन क्षेत्र रामपुर घाट में बुधवार देर रात को खनन माफिया द्वारा पुलिस कर्मियों पर हमला और माइनिंग इंस्पेक्टर को अगवा करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। वीरवार की रात को पांवटा पुलिस ने दबिश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही माइनिंग इंस्पेक्टर को किडनैप करने के लिए इस्तेमाल हुई स्कॉर्पियो कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी अनुसार वारदात के बाद पुलिस प्रशासन गहन चिंतन में आ गया था और मामले में आरोपी को गिरफ्तार करना बहुत ही आवश्यक हो गया था तभी पुलिस ने एक टीम गठित कर देर रात दबिश की और आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

ट्रेस न हो सके इसलिए फोन रखते थे बंद

हालांकि माफिया ने अपने फोन तक बंद कर रखे थे ताकि उन्हे ट्रेस न किया जा सके। परंतु पुलिस ने सूत्रों की सहायता से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान मोमिन और जावेद निवासी धारीपुर के रूप में हुई है।इसके साथ ही घटना के समय इस्तेमाल स्कार्पियो गाड़ी यूके 16 -4502 को भी कब्जे में लेकर पुरूवाला पुलिस थाने लाया गया।पुरूवाला थाना प्रभारी विजय रघुवंशी द्वारा प्लान कर यह सफलता हासिल की गई है। पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने बताया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। इस घटना में पुलिस ने भादंसं की धारा 353, 364, 332 और 34 के तहत पुरूवाला थाना में मामला दर्ज किया है।

 

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में

यह भी पढ़ें : अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों का जीवन बचाती हैं नर्सिंग ऑफिसर : डॉ. पीयूष शर्मा

यह भी पढ़ें : महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट द्वारा लघु सचिवालय में वाटर कूलर का हुआ उद्घाटन

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE