Turkey’s S-400 air defense system is buying part Turkey: रूस की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली के कलपुर्जे खरीद रहा है तुर्की

0
231

 इस्तांबुल।  अमेरिका की चेतावनियों के बावजूद तुर्की को दूसरे दिन भी रूस निर्मित वायुरक्षा प्रणाली के कलपुर्जे मिल रहे हैं। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अगर तुर्की ने रूस से हथियार खरीदने बंद नहीं किए तो वह नाटो सदस्य देश पर प्रतिबंध लगाएगा। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को ट्वीट किया कि राजधानी अंकारा के समीप मुर्तिद वायु अड्डे पर रूस का चौथा मालवाहक विमान उतर रहा है। मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि एस-400 मिसाइल प्रणाली के कलपुर्जों की बहु प्रतीक्षित सुपुर्दगी शुरू हो गई है। अमेरिका ने लगातार चेतावनी दी है कि अगर तुर्की ने एस-400 की खरीद नहीं रोकी तो वह उस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा और उसे एच-35 लड़ाकू विमान भी नहीं देगा। तुर्की ने अमेरिका के दबाव के आगे झुकने से इनकार करते हुए कहा कि उसकी रक्षा खरीद राष्ट्रीय संप्रभुत्ता का विषय है।

SHARE