Tree Of Remembrance Organized In IB College : 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को ट्री ऑफ रेमेम्ब्रांस का आयोजन किया 

0
87
Tree Of Remembrance Organized In IB College
Aaj Samaj (आज समाज),Tree Of Remembrance Organized In IB College, पानीपत : आई. बी. महाविद्यालय में संस्कारशाला क्लब, रोड सेफ्टी क्लब, एन.सी.सी, एन.एस.एस इकाई के द्वारा मनाए जा रहे 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को ट्री ऑफ रेमेम्ब्रांस का आयोजन किया गया। कॉलेज के गर्ल्स विंग में एक वृक्ष का चयन किया गया, जिसके ऊपर रोड सेफ्टी से संबंधित सेफ्टी सिंबल्स को लटकाया गया, ताकि आते जाते विद्यार्थी उस वृक्ष पर लगे यह सिंबल को देख सकें एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर सकें। इस वृक्ष को तैयार कराने में प्रो पूजा, प्रो नीरू  का खास योगदान रहा।
प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का मुख्य उदेश्य आम जनता को इस बारे में जागरूक करना है, जनवरी माह में धुंध के कारण एक्सीडेंट्स ज्यादा होते हैं, तो लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी लापरवाही से वाहन चलाते हैं, उन सभी को सड़क सुरक्षा का सख्ती से पालन करना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन प्रो. अश्वनी गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा की सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रतिदिन लोगों को जागरूक करने की लिए कार्यक्रम किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में एनएसएस के लगभग 35 विद्यार्थी, एनसीसी के 40 कैडेट्स एवं संस्कारशाला क्लब के लगभग 40 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रो रंजना शर्मा, डॉ सुनीत शर्मा, डॉ निधान सिंह, डॉ विक्रम कुमार, डॉ पूनम मदान, डॉ प्रवीण कुमार, प्रो राजेश कुमार, डॉ जोगेश बांगर, प्रो माधवी, प्रो विनय भारती, प्रो प्रीती, प्रो अंजू और ललित कुमार उपस्थित रहे।
SHARE