8.06 लाख पात्र लोगों का उपचार फ्री हुआ : सिद्धू

0
383

सरकार के इस प्रयास पर 912.81 करोड़ रुपए हुए खर्च
मरीजों के फ्री इलाज के लिए 71 लाख से अधिक ई-कार्ड तैयार किए
आज समाज डिजिटल, मोहाली /चंडीगढ़:

सरबत सेहत बीमा योजना (एसएसबीवाई) के अंतर्गत पिछले 2 साल के दौरान 912.81 करोड़ रुपए से 8.06 लाख योग्य लाभार्थियों को फ्री इलाज मुहैया करवाया गया। इस बात का खुलासा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने योजना के तीसरे साल की शुरुआत के मौके किसान विकास चेंबर, मोहाली में आयोजित समागम के दौरान किया। इस मौके पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा एक स्वस्थ पंजाब के निर्माण के लिए निरंतर यत्न किये जा रहे हैं जिसके अंतर्गत सरबत सेहत बीमा योजना के लागू होने के उपरांत 2 साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं की सुपुर्दगी एक क्षेत्र से हरेक जरुरतमंद मरीज तक पहुंचाना है। सिद्धू ने बताया कि राज्य में सरबत सेहत बीमा योजना के दूसरे और तीसरे स्तर की स्वास्थ्य संभाल की जरूरतों की सुपुर्दगी के लिए शुरू की गई थी और इस योजना के अंतर्गत 8 लाख से अधिक लाभार्थियों का फ्री इलाज किया गया।

SHARE