पठानकोट : ट्रैफिक सेमिनार आयोजित

0
313

राज चौधरी, पठानकोट
लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में आर्य महिला कॉलेज में ट्रैफिक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में उपस्थित ट्रैफिक एजुकेशन सैल के इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार एवं मनजीत सिंह की ओर से कॉलेज के विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनना चाहिए तथा वाहन के सभी जरूरी कागजात साथ जरूर रखने चाहिए।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाने चाहिए इसके अलावा चार पहिया वाहन चलाने वालों को सीट बैल्ट जरूर लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों सबकी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं इसलिए सबको इसकी पालना करनी चाहिए।

इस अवसर पर अध्यक्ष लायन राजीव खोसला, पूर्व जिला गवर्नर सतीश महेंद्रू एवं चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने भी विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया तथा कहा कि इस लायंस क्लब द्वारा समाज हित के कार्यों में अपना योगदान देने के साथ-साथ लोगों में जागरूकता लाने के लिए भी ऐसे सेमिनार व कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर पूर्व जिला गवर्नर सतीश महेंद्रू, सचिव समीर गुप्ता, कैशियर हरजीत सिंह, पीआरओ नरेंद्र महाजन, चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी, जिला सचिव संजीव गुप्ता, डीसीएस जनक सिंह, लेक्चरार रुपिंदर जीत कौर गिल आदि उपस्थित थे।

SHARE