Tomato Prices: केंद्र सरकार के निर्देश पर कल से 40 रुपए प्रति किलो बिकेंगे टमाटर

0
324
Tomato Prices
केंद्र सरकार ने घटाए दाम कल से 40 रुपए किलो बिकेंगे टमाटर

Aaj Samaj (आज समाज), Tomato Prices, नई दिल्ली: केंद्र सरकार के निर्देश पर 20 अगस्त से भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नेफेड) 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचेंगे।  रक्षाबंधन पर अब सरकार का टमाटर के दाम 40 रुपए करने का निर्ण जनता को काफी पसंद रहा है। वहीं, सरकार को भी उम्मीद है कि उसके इस फैसले से महंगाई पर लगाम लगेगी, लेकिन सरकार को 400 से 40 तक सफर तय करने में 1 महीने का समय लग गया।

300 रुपए किलोग्राम तक पहुंच गए थे दाम

बता दें कि देश में टमाटर के दाम 300 से 400 रुपए किलोग्राम तक पहुंच गए थे। टमाटर की सप्लाई में सुधार, थोक और रिटेल बाजार में कीमतों में गिरावट के बाद खाद्य उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बार फिर एनसीसीएफ और नेफेड को 40 रुपए प्रति किलो में टमाटर बेचने को कहा है। वैसे सरकार ने पिछले माह से लोगों को सस्ते में टमाटर उपलब्ध करवाने शुरू किए थे।

केंद्र के निर्देश पर पहले 90 फिर 50 रुपए किलो टमाटर बेचे गए

14 जुलाई से पहले 90 रुपए फिर 50 रुपए किलो टमाटर बेचे गए। सरकार के निर्देश पर नेफेड और एनसीसीएफ ने दूसरे उत्पादक राज्यों-आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक आदि राज्यों से टमाटर खरीदकर उन जगहों पर बेचा है, जहां टमाटर की कीमत आसमान छू रही थी। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई हिस्सों में सब्सिडी वाली दर पहले 90 रुपए प्रति किलोग्राम तय की गई थी।

15 लाख किलो टमाटर खरीदकर खुदरा बाजार में सस्ती दर में बेचा

15 अगस्त से एनसीसीएफ और नेफेड द्वारा टमाटर 50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचा गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 14 जुलाई से लेकर अब तक नेफेड और एनसीसीएफ ने देश में 15 लाख किलो टमाटर खरीदकर खुदरा बाजार में सस्ती दर में बेचा है। एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार के ताजा निर्देश के तहत होलसेल और रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमतों में गिरावट के बीच अब रविवार से सहकारी संस्थाएं एनसीसीएफ और नेफेड 40 रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर बेचना शुरू करेंगी। गत जुलाई से उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से ये संस्थाएं रियायती दर पर टमाटर बेच रही हैं।

नेपाल के साथ किया गया करार

दरअसल एनसीसीएफ ने देश में टमाटर के भाव में कमी लाने और आम लोगों को सस्ते भाव पर टमाटर मुहैया कराने के लिए पड़ोसी देश नेपाल के साथ करार किया है। इसके तहत नेपाल से 10 टन टमाटर का आयात होने वाला है। इसी सप्ताह बुधवार को बताया गया था कि नेपाल से टमाटर के आयात की शुरुआत हो गई है, जिसका असर है कि अब टमाटर के दाम दिन पर दिन कम होते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE