Mohalla Bus: ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली के लोगों को मिलेगी मोहल्ला बस सेवा की सुविधा, मामूली किराए पर मिलेगा सफर का लाभ

0
48
ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली के लोगों को मिलेगी मोहल्ला बस सेवा की सुविधा
ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली के लोगों को मिलेगी मोहल्ला बस सेवा की सुविधा

Mohalla Bus Service,नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा पिछले साल बजट में घोषित मोहल्ला बस सेवा को सड़कों पर उतार दिया गया है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि 9 मीटर लंबी इन इलेक्ट्रिक बसों को दिल्ली के सेवाविहीन क्षेत्रों जैसे संकरी गलियों वाले भीड़- भाड़ वाले इलाकों में प्रवेश करने के लिए डिजाइन किया गया है.

लास्ट माइल कनेक्टिविटी होगी बेहतर

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली में लास्ट- माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सड़कों पर मोहल्ला (छोटी इलेक्ट्रिक) बसें उतारी जा रही है. इन बसों को उन रूटों पर संचालित किया जाएगा, जहां डीटीसी की 12 मीटर लंबाई वाली बसें नहीं चल सकती है. ये बसें इन क्षेत्रों से बस स्टैंड और मेट्रो स्टेशनों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. शुरूआत में ट्रायल के तौर पर दो रूटों पर इन बसों को उतारा गया था और यहां से लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

उन्होंने बताया कि पहला रूट प्रधान एन्क्लेव पुश्ता से मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन और दूसरा अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार Phase- 3 पेपर मार्केट तक है. इन बसों के रूट 10 किलोमीटर तक की दूरी तक निर्धारित किए गए हैं ताकि लोगों को कम समय में इन बसों की सुविधा मिल सके. कैलाश गहलोत ने बताया कि अगले महीने से 50 बसें सड़कों पर उतरने की उम्मीद है.

मोहल्ला बसों में किराया

मोहल्ला बसों में किराया दिल्ली सरकार की एसी बसों के समान ही होगा. यानि 10, 15, 20 और 25 रूपए की टिकट पर आप सफर कर सकेंगे. जबकि महिलाएं पिंक पास के जरिए इन बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगी.