Agra News: दो युवकों ने ताजमहल के अंदर घुसकर चढ़ाया गंगाजल

0
45
Agra News दो युवकों ने ताजमहल के अंदर घुसकर चढ़ाया गंगाजल
Agra News : दो युवकों ने ताजमहल के अंदर घुसकर चढ़ाया गंगाजल

Two Youths Offered Gangajal In Taj Mahal, (आज समाज), लखनऊ: दो युवकों ने आज ताजमहल के अंदर घुसकर मुख्य मकबरे में स्थित तहखाने के दरवाजे पर गंगाजल चढ़ाया। युवकों का जल चढ़ाने का वीडियो भी सामने आया है। सुरक्षा में तैनात दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने दावा किया है कि ताजमहल नहीं यह तेजा महालय है और उसके सदस्यों ने शिव मंदिर पर गंगाजल चढ़ाया है।

  • दोनों युवक अखिल भारत हिन्दू महासभा के सदस्य 

पुलिस उपायुक्त सूरज राय की प्रतिक्रिया

पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने बताया कि ताजमहल घूमने आए दो युवकों द्वारा बोतल से ताजमहल के अन्दर जल गिराया गया। उन्होंने कहा कि उनका यह कृत्य देखकर सीआईएसएफ द्वारा युवकों को हिरासत में लिया गया। मामले की शिकायत थाना ताजगंज में दी गई है। शिकायत के आधार पर उचित कार्रवाई की जा रही है।

जानिए अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता ने क्या कहा

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि महासभा के दो बब्बर शेर विनेश चौधरी और श्याम ने तेजोमहालय में गंगाजल चढ़ाया है और यह हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। उन्होंने कहा, ताजमहल नहीं यह तेजा महालय है, जहां आगे भी कांवड़ ले जाकर गंगाजल से शिवजी का अभिषेक करते रहेंगे। गंगाजल चढ़ाते हुए वीडियो बनाकर भी दोनों ने वायरल कर दिया है।