मार्च माह में टिकट चेकिंग द्वारा 3.96 करोड़ राजस्व अर्जित, मंडल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: Ticket Checking

0
283
 Ticket Checking
 Ticket Checking

लुधियाना:

 Ticket Checking: फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टॉफ की तरफ से ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों की इस प्रवृति पर रोक लगाने हेतु ट्रेनों में सतत् टिकट चेकिं की जा रही है। मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा मार्च माह के दौरान ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान कुल 60199 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाए गए एवं उनसे जुर्माने के तौर पर लगभग 3.96 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया।

Read Also: निर्माणाधीन भाई कन्हैया धाम में मनाया गया नव विक्रमी संवत: Bhai Kanhaiya Dham Under Construction

3.75 करोड़ का राजस्व टिकट चेकिंग द्वारा किया गया वसूल ( Ticket Checking)

टिकट चेकिंग द्वारा अर्जित यह राजस्व फिरोजपुर मंडल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड नवम्बर 2021 में बना था और लगभग 3.75 करोड़ का राजस्व टिकट चेकिंग द्वारा वसूल किया गया था। टिकट चेकिंग के माध्यम से फिरोजपुर मंडल ने वर्तमान वित्त वर्ष में लगभग 21.09 करोड़ का राजस्व वसूल किया है जो एक वित्त वर्ष में टिकट चेकिंग द्वारा राजस्व वसूलने के मामले में फिरोजपुर मंडल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मुख्यालय लुधियाना में तैनात राम रूप मीणा, टिक चैकर ने टिकट चेकिंग द्वारा इस वित्त वर्ष में 70.97 लाख रूपये का राजस्व अर्जित किया है जो मंडल के व्यक्तिगत टिकट चेकिंग के मामले में इस वित्त वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

यात्रियों को गंदगी फैलाने के कारण 55 हजार रूपये किये वसूल ( Ticket Checking)

यात्रियों को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए, मार्च माह में 370 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण (एंटी लिटरिंग एक्ट) उनसे लगभग 55 हजार रूपये वसूल किये गए।

रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार ( Ticket Checking)

मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। टिकट चेकिंग का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार और बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से जुर्माना वसूल करना ताकि वे भविष्य में उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें ।

Read Also: कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी के ख़िलाफ़ केंद्र सरकार का पुतला फूंका Protest Against The increase In Prices Of Petrol Diesel

Read Also:  राजनीति की बजाय कानून और व्यवस्था पर ध्यान दे आम आदमी पार्टी: मनीष तिवारी: Aam Aadmi Party

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE