मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
Punjab Crime News (आज समाज)चंडीगढ़/फिरोजपुर : एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पंजाब ने फिरोजपुर पुलिस के साथ संयुक्त आॅपरेशन में नाटा गैंग और आशीष चोपड़ा गैंग के बीच आपसी रंजिश के चलते ऋषभ और शालू के हत्या मामले में शामिल आशीष चोपड़ा गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), पंजाब गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान फिरोजपुर निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू और रमनदीप सिंह और फरीदकोट निवासी सोनू के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन पिस्तौल के साथ-साथ सात जिंदा कारतूस और चार खोल भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी से एक और हत्या के मामले की गुत्थी भी सुलझ गई है, जिसमें योथम नामक व्यक्ति मारा गया था और इस मामले में मनप्रीत मन्नू मुख्य शूटर था। उन्होंने आगे कहा कि इस गिरोह के अन्य साथियों की पहचान और उनके पिछले-अगले संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
खुफिया जानकारी पर पुलिस ने की कार्रवाई
इस कार्रवाई का विवरण साझा करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि प्राप्त खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी राजन परमिंदर के नेतृत्व वाली एजीटीएफ की पुलिस टीम ने फिरोजपुर पुलिस के साथ मिलकर श्री मुक्तसर साहिब के गांव गुलाबे वाला में रमनदीप सिंह और सोनू के ठिकाने पर छापा मारा। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने भागने की कोशिश के दौरान पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
एडीजीपी ने कहा कि एक अलग आॅपरेशन में दोषी मनप्रीत मन्नू को पुलिस ने फिरोजपुर में घेर लिया, जहां उसने भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। उन्होंने कहा कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दोषी को गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने उसका हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, जिस पर वह जा रहा था, भी जब्त कर लिया है।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में हैवानियत, पति की हत्या, पत्नी से किया दुष्कर्म