तिवाड़ी जी की पुण्य स्मृति पर होगा नाटक जानेमन का मंचन

0
225
This event will be held every year on the holy memory of Tiwari ji
This event will be held every year on the holy memory of Tiwari ji
  • तिवाड़ी जी की पुण्य स्मृति पर प्रतिवर्ष होगा यह आयोजन
    नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
    क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी एवम् जाने माने उद्घोषक स्वर्गीय बहादुर सिंह तिवाड़ी की पुण्य स्मृति में रामलीला परिषद के राजाराम पालडी रंगमंच पर नाटक जानेमन का मंचन किया जाएगा। हरियाणा कला परिषद के सौजन्य से 26 नवम्बर को सांय 7 बजे भिवानी के कलाकारों द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी।

प्रातः कालीन सत्र में भाषण प्रतियोगिता भी करवायी जायेगी

इसी दिन प्रातः कालीन सत्र में स्कूल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। बता दें कि सामना आर्ट एंड कल्चर ग्रुप एवम् श्री रामलीला परिषद के सौजन्य से स्वर्गीय तिवाड़ी जी की पुण्य स्मृति में प्रति वर्ष राष्ट्र स्तर के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम की संयोजक नगरपालिका की उप प्रधान मंजु कौशिक एवम् परिषद के कार्यकारी प्रधान अमित मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि मेघदूत थियेटर ग्रुप भिवानी व हरियाणा कला परिषद किन्नरों की जीवनव्यथा पर सटीक संदेश देने वाले नाटक में सामाजिक कुरीति के उन्मूलन पर सार्थक संदेश दिया जाएगा। 26 नवम्बर को प्रातः कालीन सत्र में स्कूल स्तर की भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को सामना आर्ट की ओर से स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यह परम्परा तिवाड़ी जी की पुण्य स्मृति में प्रति वर्ष जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें : मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर वेबिनार आयोजित

ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की हुई मौत

ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान

Connect With Us: Twitter
SHARE