एमडीयू का गेट बंद करने को लेकर हुआ दो पक्षों में झगड़ा 

0
269
There was a fight between the two sides to close the gate of MDU
रोहतक:
रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ( एमडीयू) के गेट को बंद करने के दौरान 2 पक्षों में झगड़ा हो गया। गाड़ी निकालने को लेकर हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक आ गई। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले एमडीयू में स्विमिंग पुल का टेंडर देने को लेकर शहीद भगत सिंह छात्र संगठन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था विद्यार्थियों व छात्र नेताओं ने गेट को बंद कर दिया और एमडीयू में आने-जाने वालों को रोक दिया। अपनी मांगों को लेकर एमडीयू के गेट पर एकत्रित विद्यार्थियों व छात्र नेताओं ने जमकर नारेबाजी की।

दोनो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, स्विमिंग पुल के टेंडर के खिलाफ प्रदर्शन में गाड़ी निकालने को लेकर भिड़े

इसी दौरान एक कार चालक वहां से गुजरा। जब वह गेट से अपनी गाड़ी को निकालने लगा तो विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं से भिड़ गया। जिसके कारण दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़ा बढ़ने के कारण स्थिति हाथापाई तक आ गई। हालांकि बाद में वहां मौजूद लोगों ने मामले को शांत करवाने का प्रयास किया। शहीद भगत सिंह छात्र संगठन के अध्यक्ष प्रदीप मोटा ने कहा कि एमडीयू में स्विमिंग पुल का टेंडर जिस ठेकेदार को सौंपा है। वह सही प्रक्रिया से नहीं दिया गया। ना तो कहीं पर टैंडर देने का इस्तिहार दिया और ना ही सार्वजनिक रूप से नोटिस दिया गया। जिसके कारण मिलीभगत के चलते यह टेंडर दिया गया है। जिस ठेकेदार को टेंडर दिया है, उससे ही मरम्मत का काम करवाया था। जिसमें भी करीब ढाई करोड़ से अधिक का खर्च दिया दिया। इसको लेकर आरटीआई भी लगाई गई है।
SHARE