तोशाम : संडवा में कछुआ चाल से चल चकबंदी का कार्य

0
373

सुमन, तोशाम :
गांव संडवा में चकबंदी का कार्य कछुआ चाल से चल रहे होने के कारण विभिन्न राजस्व कार्यो में बाधाएं आने के साथ-साथ विकास कार्य भी बाधित हैं। चकबंदी के कारण संडवा-आलमपुर सड़क मार्ग का निर्माण कार्य काफी समय से अधर में लटका हुआ है। सड़क का निर्माण कार्य रुके होने से लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मालूम हो कि गांव संडवा में काफी समय से चकबंदी का कार्य चल रहा है। लेकिन क+छुआ चाल होने के कारण यह कार्य सिरे नहीं चढ़ पाया है। नतीजन लोगों को जमीन जायदाद सम्बन्धी अनेकों कार्यों में अड़चनें आ रही हैं। इसी क्रम में गांव आलमपुर-संडवा के बीच सड़क का निर्माण कार्य भी अधर में लटका हुआ है। आलमपुर से शुरू होकर सड़क का निर्माण संडवा गांव की सीमा पर रुका पड़ा है। सड़क का निर्माण पूरा होने से ग्रामीणों को आवाजाही की काफी सुविधा होगी। जिससे ग्रामीण महरूम हैं। आलमपुर तक सड़क का निर्माण पूरा होने से  उपमंडल मुख्यालय तोशाम की दूरी भी कम हो जाती है। वहीं आलमपुर सहित निगाना,  दुल्हेड़ी, ढाणीमाहू, भिवानी आदि की ओर जाने के लिए भी मार्ग जुड़ता है।
इस बारे में नायब तहसीलदार रवि कुमार ने बताया कि संडवा गांव में पंचायती जमीन पर मकान बने हुए हैं। चकबंदी के साथ ही पंचायती जमीन पर बने मकानों की जमीन सबंधित व्यक्ति के खेतों से डेढ़ गुणा काटी जानी है।  ग्राम पंचायत ने इसका प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेज रखा है। इसका जवाब आते ही चकबंदी का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस बारे ने मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता अजय राठी ने बताया कि संडवा गांव में चकबन्दी नहीं हो रही है। जिसके कारण सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।

SHARE