किसानों की खराब फसल का सरकार जल्द दे मुआवजा:बहादुर मेहला

0
104
The government should soon give compensation to farmers for bad crop: Bahadur Mehla
The government should soon give compensation to farmers for bad crop: Bahadur Mehla

करनाल, 1अप्रैल, इशिका ठाकुर :
भाकियू सर छोटूराम के प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी व कोर कमेटी सदस्य जगदीप ओलख ने जिला के कई गांवों का दौरा किया और खेतों में जाकर हालातों का जायजा लिया।

इस दौरान बहादुर मेहला बलड़ी ने सरकार से माग करते हुए कहा की किसानों की जो फसल बेमौसम बरसात के कारण बर्बाद हुई है उनका मुआवजा किसानों को मिलना चाहिए।

गेहूं की 50 से 75 प्रतिशत तक फसलें बर्बाद हो चुकी हैं: बहादुर मेहला

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्पेशल गिरदावरी करवा कर जल्द ही मुआवजा देने की घोषणा नहीं की गई तो यूनियन आंदोलन करके सरकार से किसानों का हक दिलवाएगी। बहादुर मेहला ने कहा कि गेहूं की 50 से 75 प्रतिशत तक फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। सरसों की फसल का भी लगभग यही हाल हुआ है। उन्होंने कहा कि खेद की बात है कि करनाल में कार्यरत रेवन्यु विभाग और कृषि विभाग के अधिकारी अपने कार्यालयों में बैठकर ही रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। सरकार के सामने केवल 24 प्रतिशत नुकसान की रिपोर्ट भेजी गई है। ऐसे अधिकारियों को शर्म आनी चाहिए जो किसानों की बर्बादी का भी मजाक उड़ा रहे हैं।

अधिकारियों को निर्देश जारी करें कि फिल्ड में जाकर निरीक्षण करें: जगदीप ओलख

जगदीप ओलख ने कहा कि यूनियन मांग करती है कि सीएम मनोहर लाल जोकि करनाल से विधायक भी हैं पूरे करनाल जिले का दौरा करें। खेतों में जाकर किसानों से मिले। अधिकारियों को निर्देश जारी करें कि फिल्ड में जाकर निरीक्षण करें। जल्द ही स्पेशल गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की जाए। सरकार ने जल्द मांगों को पूरा नहीं किया तो भाकियू सर छोटूराम सडक़ों पर उतकर आंदोलन करेगी। अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। हर सूरत में किसानों को हक दिलवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पहले मौसम की मार से गेहूं की फसल हुई बेकार, अब अनाज मंडी में व्यवस्थाएं हुई बीमार

यह भी पढ़ें : 3 अप्रैल तक खोला गया मेरा फसल मेरा ब्योरा का पोर्टल

यह भी पढ़ें : प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए–एसएचओ

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE