The First Knee Replacement In Civil Hospital Panipat : नागरिक अस्पताल पानीपत में पहला घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन का हुआ सफलतापूर्वक 

0
66
The First Knee Replacement In Civil Hospital Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),The First Knee Replacement In Civil Hospital Panipat, पानीपत :नागरिक अस्पताल पानीपत में पहला घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक हुआ। गांव कौल जिला कैथल की रहने वाली बिमला देवी पत्नी पिरथी का घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क किया गया। यह नागरिक अस्पताल पानीपत का घुटना प्रत्यारोपण का पहला ऑपरेशन है। इसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव, डॉ. प्रदीप, बेहोशी स्पेशलिस्ट डॉ. कविता गौतम, ओटी टेक्नीशियन अमित कुमार ने सफल ऑपरेशन किया। मरीज का हालचाल जानने के लिए सीएमओ डॉ. जयंत आहुजा, वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी, डॉ श्याम लाल, डिप्टी एमएस डॉ. अमित पोरिया, आयुष्मान योजना के जिला मैनेजर सोहन सिंह ग्रोवर पहुंचे। सीएमओ डॉ. जयंत आहुजा ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत मरीज का पूरा इलाज फ्री में हुआ है, इसमें सरकार की ओर से करीब 80 हजार पैकेज है। अगर निजी अस्पताल की बात करें तो इस सर्जरी के डेढ़ से दो लाख रुपए खर्च होते।

नागरिक अस्पताल पानीपत का पहला घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन

बिमला देवी को पांच साल से दोनों घुटनों में दर्द रहता था। एक दिन अख़बार में नागरिक हस्पताल पानीपत में मरीज शोकिन की आर्थ्रोस्कॉपी सर्जरी के आर्टिकल को पढ़ा और निर्णय लिया कि मैं भी नागरिक हस्पताल पानीपत में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव, डॉ. प्रदीप कुमार से अपने घुटने ठीक करवा आउंगी। बिमला देवी दिनांक 11 मार्च 24 को नागरिक अस्पताल में दाखिल हुई और आज दिनांक 18 मार्च 24 को उनको छुट्टी मिल गयी है। बिमला देवी अब बिलकुल ठीक है। जल्द ही उनके दुसरे घुटने का इलाज भी नागरिक अस्पताल पानीपत में किया जायेगा।

SHARE