बच्चे पढ़ेंगे तभी देश तरक्की कर सकेगा : विजय जैन

0
266
The country will be able to progress only when children study: Vijay Jain
The country will be able to progress only when children study: Vijay Jain
  •  जैन ने गांव गांजबड़ के सरकारी प्राइमरी स्कूल में कंप्यूटर और प्रिंटर किया भेंट
  •  गरीब और असमर्थ बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने को तैयार
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पानीपत ग्रामीण विधानसभा के गांव गांजबड़ के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पहुंचने पर पानीपत के प्रसिद्ध उद्योगपति और वरिष्ठ समाजसेवी ग्रामीण हलके के लोकप्रिय नेता पार्षद विजय जैन का स्कूल स्टाफ व ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विजय जैन ने उपहार स्वरूप स्कूल स्टाफ व ग्रामीणों की डिमांड पर बच्चों के लिए नया कंप्यूटर व प्रिंटर भेंट कर ग्रामीणों का मन मोह लिया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विजय जैन ने कहा है कि बच्चे देश का भविष्य हैं। अगर बच्चे पढ़ेंगे तभी देश तरक्की कर सकता है। हरियाणा सरकार ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की है, जिसका लाभ गरीब बच्चे उठा रहे हैं।

 

The country will be able to progress only when children study: Vijay Jain
The country will be able to progress only when children study: Vijay Jain

सच्ची और साफ-सुथरी राजनीति करेंगे

जैन ने कहा है कि अगर कोई गरीब बच्चा पैसे के अभाव की वजह से पढ़ने में असमर्थ है तो वो उसके कॉपी किताब और फीस का खर्चा उठाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वो पानीपत ग्रामीण हलके की जनता की सेवा करने के मकसद से राजनीति में आएं हैं और सच्ची और साफ-सुथरी राजनीति करेंगे, लोगों का काम सदैव करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पानीपत ग्रामीण हलके की गरीब जनता के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे। इस अवसर पर रामकिशन राठी, दयानंद राठी, दीपक रंगा, शक्तिधर शास्त्री, जय भगवान नंबरदार, अलका लांबा, महेंद्र शास्त्री, संदीप राठी, जयदीप राठी, बलदेव अरोड़ा, हनुमान, रमेश डांगी, सोनू राठी, सुरजीत, सतवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook