गुरदासपुर: नगर कौंसिल दीनानगर की जमीन को नहीं बेचने देंगे : मुलाजिम नेता

0
343

गगन बावा, गुरदासपुर:
काउंसिल आफ जूनियर इंजीनियर, पंजाब राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी दल, टेक्निकल सर्विसेज यूनियन, पीएसईबी इंप्लाइज फेडरेशन, आईटीआई एसोसिएशन और टेक्निकल सर्विस यूनियन के पदाधिकारियों ने पावरकॉम के मैनेजमेंट को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी है कि यदि उपमंडल दीनानगर अधीन पड़ते कंप्लेंट सेंटर को बेचने की कोशिश की गई तो जत्थेबंदियों की तरफ से तीखा संघर्ष किया जाएगा।
संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि मंडल दीनानगर की कीमती जमीन दीनानगर शहर के अंदर जीटी रोड पर पड़ती है। इस जमीन को पावरकॉम की तरफ से नगर कौंसिल को कौड़ियों के भाव बेचा जा रहा है, जिसको वे किसी भी कीमत पर बेचने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि यह जमीन मार्केट रेट के मुताबिक 100 करोड़ से अधिक कीमत की है, जबकि महकमे की तरफ से इसको 2 करोड से भी कम कीमत में बेचा जा रहा है। इस दौरान जेई कौंसिल की तरफ से जितेंद्र कुमार, विमल कुमार, कर्मचारी दल की तरफ से दरबार सिंह, सुखविंदर सिंह गिल की तरफ से संजीव कुमार सैनी, रवि कुमार, इंप्लाइज फेडरेशन की तरफ से बलविंदर सिंह, बसंत कुमार, आईटीआई एसोसिएशन की तरफ से अजीत कुमार की तरफ से जगतार सिंह बठिंडा शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों की मीटिंग 7 सितंबर को होगी, जिसमें संगठनों के अध्यक्षों और सचिवों को पहुंचने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि मीटिंग में संघर्ष का ऐलान कर दिया जाएगा और किसी भी कीमत पर इस कीमती जमीन को कौड़ियों के दाम बेचने नहीं दिया जाएगा।

SHARE