श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाशोत्सव में मुख्यमंत्री ने चखा लंगर, 4 ऐलान भी किए

0
305
श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाशोत्सव में मुख्यमंत्री ने चखा लंगर, 4 ऐलान भी किए
श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाशोत्सव में मुख्यमंत्री ने चखा लंगर, 4 ऐलान भी किए

अनुरेखा लांबरा, पानीपत:
हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश उत्सव हो रहा है। इसमें सीएम मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, सांसद संजय भाटिया, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, खेलमंत्री सन्दीप सिंह, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, विधायक धर्मपाल, रामकुमार कश्यप, हरविंदर कल्याण, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर, सांसद सुनीता दुग्गल समेत 20 कांग्रेसी विधायक भी पहुंचे।

ये भी पढ़ें : हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाशोत्सव कार्यक्रम के लिए दो दिन पहले रैली निकालकर किया था जागरूक

श्री गुरु ग्रंथ साहिब लेकर आते पंज प्यारे

श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाशोत्सव में मुख्यमंत्री ने चखा लंगर, 4 ऐलान भी किए
श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाशोत्सव में मुख्यमंत्री ने चखा लंगर, 4 ऐलान भी किए
The Chief Minister tasted the langar in the celebration of Shri Guru Tegh Bahadur ji, also made 4 announcements
The Chief Minister tasted the langar in the celebration of Shri Guru Tegh Bahadur ji, also made 4 announcements

सीएम मनोहर लाल ने लंगर चखा। इसके बाद उन्होंने ने गुरु साहिब दरबार में हाजिरी लगाई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरु साहिब के त्याग और बलिदान को याद की। इसके बाद सीएम मनोहर लाल ने समागम स्थल का नाम श्री गुरु तेग बहादुर के नाम पर करने की घोषणा की। इसके अलावा जिस रास्ते से गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी आई, उस रास्ते का नामकरण भी श्री गुरु तेग बहादुर मार्ग रखने का ऐलान कर दिया। यमुनानगर में बनने जा रहे सरकारी मेडिकल कॉलेज का नाम भी श्री गुरु तेग बहादुर के नाम पर होगा। श्री गुरु तेग बहादुर जी ने लड़ते वक्त जिन शास्त्रों का प्रयोग किया, उनकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इन शस्त्रों ले जाने वाला वाहन सरकार भेंट करेगी।

ये भी पढ़ें : प्रदर्शनी में गुरु नानक देव जी से बाबा बंदा बहादुर जी तक का इतिहास
ये भी पढ़ें : हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में क्यों हुई बिजली गुल, गहराएगा संकट, ये हैं कारण
SHARE