भिवानी : दि भिवानी रजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन ने किया पौधा रोपण

0
292

पंकज सोनी, भिवानी :
प्रकृति को हराभरा रखने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करना चाहिए। यह बात वृद्ध आश्रम के पास पम्पिंग हाऊस में वरिष्ठ नागरिकों को पौधा रोपण के बाद सम्बोधित करते हुए दि भिवानी रजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि प्रकृति से छेड़छाड़ हमें महंगी पड़ सकती है। इसलिए हमें उनको कोई नुकसान न पहुंचाकर हरा भरा रखने में अपना पूर्ण योगदान दें। पौधा रोपण के साथ-साथ उनकी देखभाल का भी जिम्मा स्वयं ही उठाना चाहिए। जिससे कि वो पौधा बड़ा होकर पेड़ बन सके और सभी को अपनी ठण्डी छाया दे सके। इस अवसर पर रामधन जांगड़ा, ताराचंद, फूल सिंह, वीरमति, हरिराम, हरिकिशन, सोनू, सतीश आदि उपस्थित थे।

SHARE