करनाल : नशे के खिलाफ अभियान से जुड़े दस हजार युवा

0
351

प्रवीण वालिया, करनाल :
करनाल के परमवीर सिंह द्वारा शुरू किए गए अभियान स्पीक अप फ्रैंड्स (बोलो दोस्तों) के साथ पूरे देश से जुड?े वाले किशोरों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है और यह निरंतर बढ़ती जा रही है। नशा व बाल शोषण के खिलाफ परमवीर सिंह द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की कामयाबी का दारोमदार 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के कंधों पर है और बच्चे अपनी इस नई भूमिका को लेकर भारी उत्साह में हैं। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए परमवीर ने बताया कि अब तक जहां 10000 से अधिक बच्चे सोशल मीडिया, फेसबुक के माध्यम से इस अभियान से जुड़े हैं वहीं देश के हर हिस्से से सैंकड़ों बच्चों ने अपने नशे व बाल शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए वीडियो संदेश भेजे हैं वहीं बाल कलाकारों ने पोस्टर व पेंटिंग बनाकर इन दोनों सामाजिक बुराइयों के प्रति अपने विचारों को कला के माध्यम से व्यक्त किया। इसी अभियान के तहत बच्चों द्वारा नशे व बाल शोषण के विरुद्ध विश्व के सबसे लम्बे वेबिनार का आयोजन परमवीर सिंह ने किया जिसमें 200 से अधिक बाल वक्ता शामिल हुए और लगातार 22 घंटे तक इन विषयों पर जूम वेबिनार में अपने विचार रखे। करनाल से शुरू हुए बच्चों के इस महाअभियान में हरियाणा के अतिरिक्त जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलेंगना, केरल, कर्नाटक, मिजोरम, सिक्किम, नागालैंड, उड़ीसा व पश्चिमी बंगाल के बच्चे सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं व परमवीर सिंह के साथ मिलकर समाज को नशे व बाल शोषण से दूर रखने व जागरूक करने का अनूठा प्रयास कर रहे हैं।