घरौंडा/करनाल: विधायक व एसडीएम ने वितरित किया राशन

0
287

प्रवीण वालिया, घरौंडा/करनाल:
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिला स्तरीय अन्नपूर्णा उत्सव दीप चंद अनाज मंडी में स्थापित राशन डिपो पर भव्य व शानदार ढंग से मनाया गया। इस उत्सव में विधायक घरौंडा हरविन्द्र कल्याण ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा एसडीएम डा. पूजा भारती ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और गरीब राशन कार्डधारक परिवारों को 5 किलोग्राम व 10 किलोग्राम गेहूं से भरे बैग वितरित किए। क्षेत्र के अन्य डिपो पर भी उत्सव का माहौल दिखाई दिया।
इस अवसर पर विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना का लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को देने का लक्ष्य है। राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त यह 5 किलो अनाज फ्री में दिया जाता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा भी इस योजना को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया और गरीब लोगों तक मुफ्त में गेहूं पहुंचाने के लिए 18 व 19 अगस्त को अन्नपूर्णा उत्सव के रूप में मनाया गया। प्रदेश में करीब 10 हजार राशन डिपो के माध्यम से 68 लाख परिवारों को राशन दिया जाना है। करनाल जिला में भी करीब 5 लाख गेहूं से भरे बैग वितरित किए जाएंगे। एसडीएम डा. पूजा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड के कारण कोई भी परिवार भूखा न रहे, इसके लिए नवम्बर 2021 तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की है। कोविड में सुधार होने पर लोगों में उत्साह बढ़े, इसके लिए प्रदेश में 18 व 19 अगस्त को अन्नापूर्णा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय उत्सव के दौरान बीपीएल, एएवाई, ओपीएच राशन कार्ड धारकों को जिला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अतिरिक्त 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य के हिसाब से वितरित किया गया। सभी डिपो पर सुबह 10 बजे से राशन वितरण कार्य आरंभ किया गया। इस मौके पर तहसीलदार रमेश अरोड़ा, डीएसपी जय सिंह, नगरपालिका के चेयरमैन सुभाष गुप्ता, भाजपा नेत्री रजनी चुघ सहित भाजपा कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे।

SHARE