Chat GPT को टक्कर देने आ रहा Google AI, 8 फरवरी काे होगा लॉन्च !

0
302
Google AI Launching Date

आज समाज डिजिटल, Google AI Launching Date : ओपन एआई के चैटबॉट Chat GPT ने गूगल के नाक में दम किया हुआ है। इस चैटबॉट से कंपनी इतनी घबराई हुई है कि उसने कई एआई प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। हाल ही में मिली जानकारी के मूताबिक गूगल कंपनी जल्द ही चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए सर्च इंजन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल को जोड़ने वाली है।

वहीं अब अब कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने इस प्लानिंग का खुलासा कर दिया है और इसकी लॉन्च डेट की भी जानकारी सामने आ गई है। उन्होंने कहा था कि जल्द ही लोग नए सबसे पावरफुल मॉडल के साथ एक्सपेरिमेंटल और इनोवेटिव तरीकों से सर्च करने में सक्षम होंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक Google 8 फरवरी को Search और AI से जुड़ा इवेंट आयोजित करने जा रही है। गूगल के इस AI की पावर का इस्तेमाल करके लोगों के सर्च करने के तरीकों को जानकारी मिलने के तरीकों को पहले से ज्यादा स्वाभाविक और सहज बनाया जाएगा। (Google Event on 8 feb 2023)

CEO सुंदर पिचाई ने पहले ही दिया था ये हींट (Google AI Launching Date)

बता दें कि कुछ समय पहले Google के CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में कहा था कि लोग “बहुत जल्द” अपने “नए, सबसे पावरफुल मॉडल के साथ एक्सपेरिमेंटल और इनोवेटिव तरीकों से सर्च करने में सक्षम होंगे। Google सर्च के लिए “फैक्चुअल” और कन्वर्सेशनल रिजल्ट देने के लिए LaMDA (डायलॉग एप्लीकेशन के लिए लैंग्वेज मॉडल), Google के अपने लैंग्वेज मॉडल को अपनाएगा।

हालांकि Google ने ChatGPT को टक्कर देने के लिए प्रतिद्वंदी लाने का जिक्र नहीं किया है। लेकिन 8 फरवरी को होने वाले इस इवेंट का डिस्क्रिप्शन कुछ इसी ओर संकेत देता है। इसके अलावा यह भी संभावना जताई जा रही है कि कंपनी अपने गूगल ऐप में कुछ टूल्स को पेश करे। इनवाइट में Google Lens, Google Translate, Maps आदि का रेफरेंस दिया गया है।

जानिए ChatGPT के बारे में (What is ChatGPT)

गाैरतलब है कि पिछले साल नवंबर 2022 के बाद से ChatGPT नाम इंटरनेट जगत में खूब सुर्खियां बटौर रहा है, जब इसे लॉन्च किया गया था। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है जिससे चलने वाला यह चैटबॉट यूजर के सवालों का सटीक जवाब देता है।

इतना ही नहीं, यह Google की तरह किसी सवाल के जवाब में 10 लिंक नहीं बल्कि एक सीधा सटिक जवाब देता है। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में ChatGPT गूगल के वजूद को पूरी तरह खत्म करने का काम करेगा। अपने ऊपर आने वाले इसी खतरे को दूर करने के लिए अब गूगल एआई का सहारा ले रहा है।

ChatGPT के बाद से बढ़ी थी Google की टेंशन

Google, यूजर्स के प्रश्नों और समाधानों के लिए सर्च इंजन रहा है। लेकिन ChatGPT के आने के बाद से, सर्च इंजन को कुछ जरूरी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका एक कारण यह हो सकता है कि चैटजीपीटी एक उपयोगकर्ता द्वारा खोजी गई क्वेरी के लिए विभिन्न सर्च परिणाम के बजाय एक मानव-जैसा उत्तर या एक सीधा निवारण दे रहा है। ChatGPT के रिज़ल्ट 100 फीसदी परफेक्ट नहीं हैं क्योंकि ऐसे मुद्दे सामने आए हैं जहां बॉट ने पुराने डेटा या गलत समाधानों के साथ प्रतिक्रिया दी है। (Google ChatGPT)

ये भी पढ़ें : OnePlus 11 5G स्मार्टफाेन 7 फरवरी को होगा भारत में लॉन्च, सुपर बायोनिक मोटर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन 

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 सीरीज लॉन्च, पॉवरफुट बैटरी, 200MP का दमदार कैमरा और भी है बहुत कुछ

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : 108MP कैमरा के साथ Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

ये भी पढ़ें : सैमसंग लेकर आई 3 नए वेरिएंट के लैपटॉप, फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE