Team India misses Dhoni very much, no one sits on his seat in the bus: Chahal: धोनी को बहुत याद करती है टीम इंडिया,बस में अभी भी उनकी सीट पर कोई नहीं बैठता : चहल

0
173

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। भारत ने 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है। हैमिल्टन में होने वाले तीसरे मैच से पहले भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल एक बार फिर दिखाई दिए और उन्होंने बताया कि टीम आज भी महेंद्र सिंह धोनी को बहुत याद करती है। इतना ही नहीं धोनी के लिए •ाारतीय टीम की बस में धोनी की सीट आज भी रिजर्व रहती है जिस पर कोई नहीं बैठता। इन सब बातों का खुलासा चहल ने चहल टीवी पर किया है।
तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम बस में हैमिल्टन जा रही थी और इसी दौरान चहल टीवी पर युजवेंद्र ने साथी खिलाड़ियों से बात की। इस दौरान लम्बे समय बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास गए। बुमराह कहते हैं कि वह गानें सुन रहे हैं और जर्नी एंज्वाय कर रहे हैं। मैं पहली बार न्यूजीलैंड आया हूं। मैं इस देश को देख रहा हूं और अभी तक अच्छा रहा है। इस पर चहल पूछते हैं कि आप क•ाी मेरे साथ डिनर पर क्यों नहीं जाते? इसके जवाब में बुमराह कहते हैं, जब आप बुलाओगे तब हम उपलब्ध रहेंगे। चहल बुमराह से कहते आपको थोड़ा जल्दी बुलाना पड़ेगा तो बुमराह कहते हैं आपको फिर मेरे हिसाब से खाना पड़ेगा।
इसके बाद चहल युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के पास जाते हैं और पूछते हैं कि कैसा चल रहा है। पंत जवाब देते हुए कहते हैं कि ट्रेनिंग अच्छी चल रही है, हम दोनों मैच जीत गए हैं तो काफी पाजिटिव हैं। इसके बाद चहल पंत की गोद में लेट जाते हैं और मोहम्मद शमी से पूछते हैं कि आप पहली बार कब न्यूजीलैंड आए थे। शमी जवाब में कहते हैं कि 2012 में तो चहल पलट कर जवाब देते हैं कि उस समय तो हम टीम इंडिया में खेलने के सपने देखा करते थे।
इस दौरान चहल केएल राहुल से भी बातें करते दिखाई दिए। चहल ने कहा कि आपको यहां क्या पसंद है। राहुल कहते हैं कि यहां बड़ी-बड़ी बिल्डिंग नहीं हैं, हरियाली है, जो अमेजिंग है। मैं यही एंज्वॉय कर रहा हूं अ•ाी। इसके बाद वह कुलदीप यादव के पास जाते हैं और कुलदीप मजाकिया मूड में कहते हैं कुलदीप टीवी पर आपका स्वागत है। चहल कुलदीप से पूछते हैं कि आपको यहां क्या पसंद है? कुलदीप कहते हैं मुझे ऐसे देश जाना पसंद है जहां एक्सप्लोर कर सकूं। इसी के साथ ही वह कहते हैं मुझे ट्रेकिंग का बहुत शौक है।
अंत में चहल बस की उस खास सीट की तरफ जाते हैं जिस पर कभी धोनी बैठते थे लेकिन इस बार वह खाली थी और उनके ना होने के बावजूद कोई उस सीट पर नहीं बैठा था। चहल बताते हैं कि एक बंदा है, जो चहल टीवी पर क•ाी नहीं आए। बस की पीछे की तरफ आखिरी खिड़की वाली सीट के पास बैठकर चहल कहते हैं कि यहां लीजेंड बैठते थे माही •ााई। वह कहते हैं अभी भी यहां कोई नहीं बैठता है और हम उन्हें बहुत मिस (याद) करते हैं।

SHARE