TB-free District : वर्ष 2025 में जींद जिला को टीबी मुक्त बनाने की कवायद

0
73
TB-free District : वर्ष 2025 में जींद जिला को टीबी मुक्त बनाने की कवायद
बैठक में अधिकारी मंथन करते हुए।
  • स्वास्थ्य विभाग से लगभग 300 अधिकारी व कर्मी लेंगे टीबी रोगियों को गोद

(TB-free District) जींद। जिला में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए राज्य मुख्यालय से एनएचएम द्वारा एक अच्छी पहल सार्थक कैंपेन द्वारा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण एवं मूल्यांकन कर संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों, चिकित्सकों के साथ मंथन किया। इस बैठक में एमडी एनएचएम डॉ. आरएस ढिल्लो, डीजीएचएस हैल्थ डॉ. मनीष बंसल, डीजीएचएस प्रोग्राम डॉ. कुलदीप, डायरेक्टर एनएचएम (एमसीएच) डॉ. वीरेंद्र यादव व स्टेट टीबी ऑफिसर डा. राजेश राजू मौजूद रहे।

बैठक में सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का रिव्यू किया गया। जिसमें सभी प्रोग्राम के उप सिविल सर्जन, प्रवर चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल ऑफिसर तथा प्रत्येक संस्था से करीब 50 अधिकारी व कर्मचारी, फार्मेसी ऑफिसर्स, नर्सिंग ऑफिसर्स, प्रोग्राम मैनेजर्स एमपीएचडब्ल्यू एवं एचकेआरएन से संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

100 प्रतिशत क्षय रोगियों को गोद लेने का संकल्प

बैठक में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विचार विमर्श कर स्वास्थ्य विभाग जींद से सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली व उप सिविल सर्जन टीबी डा. जेके मान तथा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मुख्यालय से उपस्थित उच्च अधिकारियों के समक्ष टीबी उन्मूलन प्रोग्राम के तहत मुख्य बिंदुओं में से एक निक्षय पोषण योजना के तहत निक्षय मित्र बन कर जिले में अपने अधीन क्षेत्र में टीबी के इलाज पर चल रहे 100 प्रतिशत क्षय रोगियों को गोद लेने का संकल्प लिया गया।

स्वास्थ्य विभाग से लगभग 300 अधिकारी व कर्मी लेंगे टीबी रोगियों को गोद

बैठक में स्वास्थ्य विभाग से लगभग 300 अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा टीबी रोगियों को गोद लेने का संकल्प लिया गया। सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली ने एक ही दिन में इतने लोगों का निक्षय मित्र बन कर संकल्प लेना की सराहना की। इसके साथ-साथ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. जे के मान द्वारा जिला जींद के नागरिकों व संस्थाओं से भी आह्वान किया जाता है कि वो भी निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीजों को गोद लेकर टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में योगदान दें। आप स्वत:पीएमटीएमबीए पेज पर दिए गए कोड को स्कैन करके निक्षय मित्र बन सकते हैं तथा टीबी मरीजों को गोद ले सकते हैं।

यह भी पढ़े : Jind News : परिचय सम्मेलन को लेकर पेज का पंजीकरण फार्म लांच