Tamil Nadu Weather: चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’ की चेतावनी के बाद तमिलनाडु में अलर्ट, कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

0
95
Tamil Nadu Weather
चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’ की चेतावनी के बाद तमिलनाडु में अलर्ट

Aaj Samaj (आज समाज), Tamil Nadu Weather, नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर लो-प्रेशर एरिया का बनना जारी है और एक दिसंबर तक इसके चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’ में बदलने की संभावना है। तूफान की वजह से कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दो दिसंबर को ‘माइचौंग’ विकराल रूप ले सकता है। लो-प्रेशर एरिया के प्रभाव के चलते तमिलनाडु में बुधवार से लगातार तेज बारिश होने से आम जनजीवन बाधित हो गया है। राजधानी चेन्नई व आसपास के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है और एहतियातन इलाके के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। चेन्नई के अलावा राज्य के कई जिलों में तेज बारिश हुई है।

  • एनडीआरएफ को स्टैंडबाय पर रखा गया

तमिलनाडु: इन जिलों में बारिश व तूफान की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले तीन घंटों के लिए चेन्नई, चेंगलपट्टू, वेल्लोर, पुदुकोट्टई और 12 अन्य जिलों के लिए मध्यम बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने बताया, चक्रवात की चेतावनी को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को अरक्कोणम शहर में स्टैंडबाय पर रखा गया है। तमिलनाडु के कई हिस्सों में बुधवार को तेज बारिश हुई थी।

ओडिशा के सात तटीय जिलों में अलर्ट

ओडिशा सरकार ने दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के बीच राज्य के सात तटीय जिलों को अलर्ट पर रखा है। बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा और गंजम जिलों के कलेक्टरों को लिखे एक पत्र में, विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने कहा कि दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र एक निम्न दवाब और बाद में इसके सघन होने की संभावना है और यह चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।

इस साल ‘माइचौंग’ चौथा चक्रवात

स्काइमेटवेदर की रिपोर्ट के अनुसार इस बर्ष यह चौथा चक्रवात होगा और इसका भारत के अलावा बांग्लादेश व म्यांमार तक असर होने की संभावना है। बता दें कि कुछ दिन पहले ‘मिधिली’ चक्रवात आया था और भारत के कई पूर्वोत्तर राज्यों में उसका असर देख गया था। माइचौंग के दौरान 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मछुआरों को समुद्र में जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE