Suryapratap Of Karnal : जेईई एडवांस के परिणाम के क्षितिज पर चमका करनाल का सूर्यप्रताप

0
870
Suryapratap Of Karnal
Suryapratap Of Karnal

प्रवीण वालिया, करनाल:

देश की आई आईटी में चयन के लिए ली जाने वाली जे.ई.ई एडवांस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इसका परिणाम आने के बाद करनाल में भी बच्चों के चेहरे पर मिली जुली प्रतिक्रिया दिखाई दी। करनाल के जेनेसिस क्लासिस के बच्चों ने इस बार फिर कीर्त मान स्थापित किया। यहां के 26 बच्चों ने इस परीक्षा को क्वालीफाई किया। करनाल के ही सूर्य प्रताप ने देश भर में 19 वां स्थान प्राप्त किया। जेनेसिस के छात्र सूर्य प्रताप ने प्रदेश भर में सर्व श्रेष्ठ रैंक प्राप्त की हैं। जेनेसिस में सफलता का जश्र मनाया गया। बच्चों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। जेनेसिस क्लासिज के डायरेक्टर जितेंद्र अहलावत और नवनीत सिंह ने बताया कि बच्चों की मेहनत और शिक्ष्कों के कुशल मार्गदर्शन के कारण यह संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि जेनेसिस के जिन बच्चों ने जेईई एडवासं क्वालीफाई की है। उनमें सूर्य प्रताप ने 19 वीं, गीतांजय मलिक ने 275, सूर्य फोर ने 301 शब्दप्रीत ने 391,आदित्य राज ने 521,समर्पण ने 1074,निखिल कुंडू ने 1097, बंटी ने 1124, निहारिका ने 1266, अभिषेक ने 1284, माधव सिंग ने 1364,रीतिका ने 2061, गाविंद जी ने 2320, मनकीरत चावला ने 4813, आदित्य सिंग ने 5955 निशिका गुप्ता ने 7140 आशिमा आनंद ने 7538, अर्नव सिंह ने 7812, दिग्बिजय सिंह 8837 प्रणव बंसल ने 10420 कुशिका ने 10731 आलइंडिया रैंक प्राप्त की। उन्होंने बताया कि जेनसिस सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा हैं। इस अवसर पर आलइंडिया स्तर पर 19 वीं रैंक प्राप्त करने वाले सूर्यप्रताप ने कहा कि वह जेनसिस क्लासिज में व्यापक पढ़ाई शिक्षकों के से सफलता मिली हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों को तथा शिक्षिकों के मार्गदर्शन का देता है।

Also Read  :Narpat Rana statement सिंधु बॉर्डर पर हुई निर्मम हत्या निंदनीय

Connect Us : FaceBook , Twiter

SHARE