सूरजकुंड मेला 19 मार्च से Surajkund Mela

0
485
Wait For Surajkund Mela Is Over

आज समाज डिजिटल, अम्बाला:
Surajkund Mela: हरियाणा के फरीदाबाद में लगना वाला अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला दुनियाभर में मशहूर है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर लोग यहां आते हैं। लोगों को इस मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण 2 साल से यह मेला नहीं लग रहा था, लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है।

Wait For Surajkund Mela Is Over

इंटरनेशनल सूरजकुंड मेले का आगाज होने जा रहा है, यह मेला सामान्यत: हर साल 1 से 15 फरवरी तक आयोजित किया जाता है, लेकिन इस बार मेले का आयोजन 19 मार्च से शुरू होगा और 4 अप्रैल तक चलेगा।

यह स्टेट होगी साल 2022 की थीम Surajkund Mela

इस मेले की खासियत है कि इसे हर साल एक नई स्टेट थीम के साथ आयोजित किया जाता है। इस मेले में पयर्टकों को हर साल एक नए राज्य की संस्कृति से रूबरू कराया जाता है। इस बार की थीम के केंद्र में जम्मू-कश्मीर रहेगा, मेले में 35 देश हिस्सा लेंगे। इनमें से 30 देशों ने आने की सहमति दे दी है।

Read Also: दर्शनमात्र से ही मिट जाते हैं श्रद्धालुओं सारे कष्ट Devotees All Troubles Are Erased By Mere Sight

कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन Surajkund Mela

हरियाणा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी टूरिज्म के मुताबिक सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में इस बार की थीम जम्मू कश्मीर होगी. मेले को नया रूप देने के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। कोरोना के मद्देनजर मेले में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा. मेले में आने वाले लोगों को प्रवेश से पहले थर्मल स्कैनिंग से गुजरना होगा. साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इस बार टिकट लेने के लिए लंबी लाइन में लगने से बचने के लिए पेटीएम से भी भुगतान की सुविधा दी गई है।

Read Also: घर में होगा सुख-समृद्धि का वास Happiness And Prosperity In House

Read Also: पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors

Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE