Superintendent of Police Karnal Shashank Kumar Sawan : जिले के सभी बैंक,पैट्रोल पम्प व ज्वेलर्स एसोसिएशन के साथ पुलिस अधीक्षक ने की सुरक्षा के मध्यनजर बैठक

0
117
पुलिस अधीक्षक ने की सुरक्षा के मध्यनजर बैठक
पुलिस अधीक्षक ने की सुरक्षा के मध्यनजर बैठक

Aaj Samaj (आज समाज), Superintendent of Police Karnal Shashank Kumar Sawan , करनाल, 25 नवम्बर , इशिका ठाकुर
शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन की अध्यक्षता में जिले की सभी बैंकों के सुरक्षा अधिकारियों, पैट्रोल पम्प व ज्वेलर्स एसोसिएशन के साथ सुरक्षा संबंधी एक मीटिंग आयोजित की गई।

इस मीटिंग में जिला करनाल के उपरोक्त एसोसिएशन के पदाधिकारियों/ सदस्यों को वर्तमान हालातों को मध्यनजर रखते हुए सुरक्षा के नजरिये से पुलिस अधीक्षक द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश/सुझाव दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने इन एसोसिएशन की समस्याओं को विस्तार से जाना। समस्याओं को जानने उपरांत उन्होने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया और बाकी की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने मीटिंग में एसोसिएशन के पदाधिकारियों/सदस्यों को निर्देश/सुक्षाव देते हुए कहा कि सभी अपने बैंक, पैट्रोल पम्प व ज्वेलर्स शॉप पर अधिक से अधिक कैमरे लगाएं। कैमरे की स्टोरेज डिवाइस को किसी सुरक्षित स्थान पर लगा कर रखें। अपने पास नजदीकि थाना/पुलिस चौकी के नम्बर जरूर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उनके सम्पर्क किया जा सके। नगदी का स्थानान्तरण करते समय अपने साथ प्रयाप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी रखें व आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की भी सहायता अवश्य लें। इसके अलावा किसी की आपातकालीन स्थिती में बेझिझक पुलिस से सम्पर्क करें।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय स्वंय, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, करनाल श्री सुरेश कुमार, ह.पु.से., उप निरीक्षक सुलतान सिंह सुरक्षा अधिकारी करनाल, जिले की सभी बैंक, पैट्रोल पम्प व ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी / सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Congress Seva Dal’s Joginder Chauhan : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भाजपा में शामिल होने का सवाल ही नहीं: चौहान

यह भी पढ़ें  : Beti Bachao Beti Padhao अभियान “म्हारी लाडो म्हारी शान“ कार्यक्रम का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE